Homeटेक्नोलॉजीहिंदू राष्ट्र की मांग पर जबलपुर में क्या कहा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश...

हिंदू राष्ट्र की मांग पर जबलपुर में क्या कहा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय हिंदू राष्ट्र मांग पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत तेजी से बदल रहा है, हिंदू धार्मिक स्थलों का सम्मान और उत्थान दोनों ही हो रहा है इसलिए जो लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं उन्हें में सलाह देता हूं कि मांग करने की जरूरत नहीं है हमारा देश हिंदू राष्ट्र है।

Jabalpur News : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ शब्दों में कहा  है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पद यात्रा पर कहा कि दिग्विजय की बुंदेलखंड यात्रा भाजपा के लिए शुभ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अब जितनी भी यात्रा कर ले उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।  महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कहा कि “अच्छा है उनका जज्बा इस उम्र में कायम है”

ये भी पढ़ें :- सुनिए जस्टिस एच वर्मा यदि कॉंग्रेस की सरकार आती है तो हम आपकी जीव कट लेंगी- कांग्रेस नेता मणिकनद का विवादित बयान

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2018 में 15 माह के लिए आई कांग्रेस की सरकार आई थी जिसे जनता ने अच्छे से देख, और जनता ने कमलनाथ दिग्विजय सिंह को भी जान लिया है। मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पर अब भरोसा नहीं करती है।

युवतियों के पहनावे बयान को लेकर मैं कोई नया बयान नहीं देना चाहता हूं।

आपको बता दे, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीते दिनों युवतियों के पहनावे पर जो बयान दिया था उसे लेकर मीडिया में काफी चर्चा में आए थे अभी भी कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले भी जानते हैं कि मेरा क्या आशय था और अब उस बयान को लेकर मैं कोई नया बयान नहीं देना चाहता हूं।

हिंदू राष्ट्र की मांग पर क्या कहा विजयवर्गीय ने 

वही कैलाश विजयवर्गीय हिंदू राष्ट्र मांग पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत तेजी से बदल रहा है, हिंदू धार्मिक स्थलों का सम्मान और उत्थान दोनों ही हो रहा है इसलिए जो लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं उन्हें में सलाह देता हूं कि मांग करने की जरूरत नहीं है हमारा देश हिंदू राष्ट्र है।

केंद्र की योजनाओं का राजस्थान के लोगों को नहीं हो रहा फायदा

वही राजस्थान में चल रही उथल-पुथल पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने अपना बयान दिया उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने राजस्थान का बहुत नुकसान किया है। 5 साल तक यह लोग आपस में लड़ते रहें, उनकी लड़ाई के कारण प्रदेश का विकास भी नहीं हो पाया, इतना ही नहीं केंद्र सरकार की योजनाओं का भी राजस्थान की जनता को लाभ नहीं मिल पाया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HITNEWS. IN| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें देश की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट HITNEWS.IN|
ये भी पढ़ें :- 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments