Homeताजा ख़बरभारतीय बाजार में यामाहा ने उतार AEROX 155, कीमत मात्र 1.43 लाख...

भारतीय बाजार में यामाहा ने उतार AEROX 155, कीमत मात्र 1.43 लाख रुपए

Yamaha 2023 AEROX 155 Bike: भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने स्पोर्ट्स स्कूटर 2023 AEROX 155 को भारतीय बाजार में उतार दिया है।

Yamaha 2023 AEROX 155 Bike: भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने स्पोर्ट्स स्कूटर 2023 AEROX 155 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। जिसकी देश की राजधानी दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपए तय की गई है। ये नया स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) भी एक फीचर के तौर पर दिया है।

कंपनी ने इस स्पोर्ट्स स्कूटर को 155सीसी का इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतार हुआ हैं।  कंपनी ने इंजन में E20 फ्यूल कंप्लायेंट दिया हुआ है। इसके साथ ही स्कूटर में ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम  भी दिया गया है 

इसके अलावा कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स के प्रीमियम रेंज 2023 के वेरिएंट्स को भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।  इसमें R155, MT-15 V2 और R15 V4 जैसे प्रीमियम टू-व्हीलर्स शामिल हैं. इनकी कीमत 1.63 लाख रुपए से 1.86 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच तय की गई है। ये बाइक ग्राहकों को 3 कलर वेरिएंट में मिलेगी जिसमें  मैटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे बर्मिलियन कलर शामिल है। 

हालांकि अभी कंपनी ने स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है यह वही इंजन है जो R15 में दिया गया है।  इस बाइक का इंजन 8000 RPM के साथ 14.8 BHP की पावर और 6500RPM के साथ 13.9 NM की पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments