Homeताजा ख़बरअमेरिका छात्रों के लिए वीजा शुल्क 30 मई से 25 डॉलर महंगा...

अमेरिका छात्रों के लिए वीजा शुल्क 30 मई से 25 डॉलर महंगा करने जा रहा है।

नई दिल्ली :- अमेरिका में रहकर पढ़ाई करने वाले या फिर अमेरिका में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले युवाओ के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अमेरिका भारतीय छात्रों के लिए US Visa fee को 25 डॉलर महंगा करने जा रहा है। अमेरिका विदेश विभाग ने गैर- अप्रवासी वीजा के लिए प्रसंस्करण शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है।

जिसके अनुसार व्यवसाय या पर्यटन (बी1/बी2 और बीसीसी) के लिए आगंतुक वीजा के लिए शुल्क और अन्य गैर-याचिका आधारित एनआईवी जैसे छात्र और विनिमय एक्सचेंज वीजा, $160 से $185 तक बढ़ जाएगा।

आपको बता दे अमेरिका ये नई कीमत 30 मई 2023 से लागू करने जा रहा है वर्तमान रेट ने अनुसार गैर- अप्रवासी वीजा के लिए प्रसंस्करण शुल्क में वृद्धि के बाद भारतीय छात्रों को US VISA के लिए लगभग 15140 रुपये का एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा।

अमेरिका विदेश विभाग अपने एक बयान में कहा है कि प्रसंस्करण शुल्क में वृद्धि केर बाद अस्थायी कर्मचारियों (एच, एल, ओ, पी, क्यू और आर श्रेणियों) के लिए कुछ याचिका-आधारित गैर-आप्रवासी वीजा के लिए भी शुल्क 190 डॉलर से बढ़कर 205 डॉलर हो जाएगा.

आपको बता दे गैर-याचिका आधारित एनआईवी के लिए अमेरिका ने फीस आखिरी बार 2012 में अपडेट की गई थी, और कुछ अन्य एनआईवी फीस आखिरी बार 2014 में अपडेट की गई थीं। 

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments