Homeमध्यप्रदेशहम क्राइम ब्रांच से हैं.. कहकर वसूल लिए 5.50 लाख

हम क्राइम ब्रांच से हैं.. कहकर वसूल लिए 5.50 लाख

जबलपुर। ठगी करने वाले आजकल नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कोई पुलिस बनकर तो कोई सीबीआई बनकर ठगी करने से नहीं चूकता। फोन पर भी आजकर ज्यादातर ठगी की वारदातें हो रही हैं। जबलपुर में इसी तरह क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर 3 युवकों ने मोबाइल विक्रेता से 5 लाख 50 हजार रूपए की ठगी कर ली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीडि़त को जानकारी लगी कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद उसने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता ललित गोस्वामी ने बताया कि बमबम गली ओमती में उसकी कृष्णा मोबाइल नाम से दुकान है। दुकान में अनिकेत और वीरू नामक के दो लडक़े काम करते हैं। अनिकेत को किसी काम से गोदाम पहुंचाया था, जिसके पास दुकान के 50 हजार रूपए रखे हुए थे। सडक़ में दो व्यक्ति मिले और अनिकेत की सर्चिंग लेते हुए उसके पास रखे 50 हजार रूपए छीन लिए। अनिकेत ने इसका विरोध किया तो दोनों व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अनिकेत को गोदाम ले गए जहां बेवजह की जंाच पड़ताल की गई।
लात-घूसों से मारपीट की कुछ सुनने को तैयार नहीं थे
कृष्णा मोबाइल दुकान में काम करने वाले वीरू उर्फ और अनिकेत ने बताया कि दो व्यक्ति गोदाम पहंचे और दो नीचे इंतजार कर रहे थे। 4 व्यक्ति को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। गोदाम को चैक करने के बाद लात-घूसों से मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए शाम तक 5 लाख रूपए की व्यवस्था करने की बात करके चले गए।
मुन्ना पान वाले के यहां रखे 5 लाख
पीडि़त ललित गोस्वामी ने बताया कि झूठे केस में फंसाने की धमकी से वह डर गया और 4 व्यक्तियों द्वारा मुन्ना पान वाले की दुकान में काम करने वाले सलमान के पास 5 लाख रूपए रखकर चले जाने को कहा। शाम को चाचा के साथ आयकर कार्यालय स्थित मुन्ना पान भंडार पहुंचे और सलमान को 5 लाख रूपए देकर चले आए। बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिसकी शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments