जुबलपुर शहर के नगर निगम जोन के अंतर्गत आने वाला गुलौआ तालाब का पानी दूषित होने के कारण कई मछलियों की मृत्यु हो गई। सफाई कर्मियों द्वारा तालाब की साफ- सफाई पर ध्यान न देने के कारण तालब मे भरा पानी दूषित हो रहा है जिसके कारण तालाब मे मछलियों के मरने की संख्या भी दिन-प्रतिदिन लगातार बड़ती जा रही है।
सरकार के द्वारा नगर निगम की सफाई के लिए करोड़ों रुपये का फंड जारी किया जाता है जिसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा तालाब की साफ सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तालाब मे फेके जा रहे कचरों ,रासायनिक व अपशिष्ट पदार्थों के कारण तालाब मे मौजूद पानी जहरीला व दूषित होने लगा है।जिससे बड़ी संख्या मे मछलियों की मौत हो रही है।
वही तालाब के किनारे बसे आसपास के व घूमने फिरने वाले लोगों को तालाब का नीला पड़ जाने से व मछलियों के मरने से उनकी चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है की तालाब परिसर मे घूमने आने वाले लोगों को तालाब के आस पास लगे पानि के फिल्टर भी काफी दिनों से बंद पड़े हुए है। जीसके कारण लोगों को पानी पीने को लेकर भी बड़ी समस्या सामने आई है।
ये भी पढ़ें :-