Homeताजा ख़बरआधार तालाब के पास स्थित दुर्गा मन्दिर में दो वर्षो से चलाए...

आधार तालाब के पास स्थित दुर्गा मन्दिर में दो वर्षो से चलाए जा रहा भोले की रसोई सेवा संस्थान

जबलपुर, आधार तालाब के पास स्थित दुर्गा मन्दिर में दो वर्षो से चलाए जा रहे भोले की रसोई सेवा संस्थान द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे के बिच यहां पर आने जाने वाले व्यक्तियों को एवं जो गरीब एवं असहाय लोग हैं उनको भोजन की व्यवस्था की जाती है।

ये सेवा संस्थान 31 जुलाई 2021 से लगातर अपनी सेवा देती आ रही है

भोले की रसोई सेवा संस्थान में भोजन खिलाने का कार्यक्रम मात्र 5 रुपए में थाली दी जाती है। और जब कभी लोगों के पास पैसा नहीं होता है तो उन्हे निशुल्क में भी भोजन कराया जाता है इतना ही नहीं इस सेवा संस्थान में आए दिन किसी का जन्मदिन मनाने एवं धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित किए जाते हैं उस दिन लोगो को निशुल्क में भोजन कराया जाता है। 

इस रसोई योजन के अन्तर्गत लगातार 2 वर्षो से भोजन कर रहे वृद्ध गोपाल ठाकुर ने बताया की हम 2 साल से यहां पर प्रतिदिन दोपहर भोजन करने आता हु मुझे यहा का खाना बहुत ही अच्छा लगता है एवं प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के भोजन कराए जाते है और इस संस्थान में प्रतिदिन 100 से 200 लोग भोजन करने आते है

भोले की रसोई सेवा संस्थान को चलाने वाले लोगो ने बताया की हम लगातर दो वर्षो से लोगो को 5 रुपए में भोजन खिलाने का कार्यक्रम चला रहे हैं इस सेवा संस्थान को चलाने के लिए भोले की रसोई सेवा समिति के लोगो के द्वारा सामग्री एवं राशी मुहैया कराई जाती है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments