Homeजबलपुरजबलपुर शहर में जबरन स्मार्ट मीटर थोपने की तैयारी कर रहा बिजली...

जबलपुर शहर में जबरन स्मार्ट मीटर थोपने की तैयारी कर रहा बिजली विभाग

जबलपुर शहर में जबरन स्मार्ट मीटर थोपने की तैयारी कर रहा बिजली विभाग। लगातर कई वर्षो से भ्रष्टाचार कर रही है। विगत कुछ दिनों पहले जबलपुर शहर, के विजय नगर में स्थित शताब्दीपुरम EWS क्वार्टर में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के उपर तेज़ चलने वाला मीटर लगाया जा रहा था। जिसका लोगो ने काफी विरोध किया। बिजली विभाग के द्वारा हाल ही में जबलपुर शहर में 2 लाख नवासी हजार स्मार्ट मीटर लगाया जाना है।

प्रत्येक मीटर कीमत सात हज़ार रुपए है। और बिजली विभाग इसको मुफ्त में देने का कार्य कर रहा है। लोगो में इस मीटर को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आम जनता का कहना है की बिजली विभाग के द्वारा हमे लगातार लूटने की कोशिश की जा रही है एवं यह स्मार्ट मीटर जिस भी शहर में लगाया गया है वहा पर भारी अनियमितताएं उजागर हुई है।

इसके साथ हि सौरभ नाटी ने कहा की जब इस मीटर का जॉच किया गया तो जांच में यह पता चला की यह मीटर स्पीड चलता है।और इस मीटर को जिस लैब से टेस्ट किया गया था वह लैब फर्जी है मीटर टेस्टिंग के लिए NABL का लाइसेंस होना अनिवार्य है। जबकि इसका लाइसेंस 3 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका है। एवं उसका प्रमाण सलग्न है। जिस कंपनी का मीटर जबलपुर शहर की आम जनता पर थोपा जा रहा है उसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है।

जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस बिलजी समस्या निवारण प्रकोष्ठ बिजली विभाग आने वाली 6 तारीख को इस सुव्यवस्थित लूट के खिलाफ़ जन अभियान चलाने जा रही है जिसमे प्रचार वाहन, पर्चे नुक्कड़ सभाएं एवं मोहल्ला बैठक का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़े :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments