कश्मीरी पंडितों की वापसी के बयान का विवेक तन्खा ने किया स्वागत, दिग्विजय पर भडक़े नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरी भाई-बहन अगर वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो वह गृह विभाग को सूचित करें। सरकार उनकी वापसी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ भेजने की व्यवस्था भी करेगी। नरोत्तम मिश्रा के कश्मीरी पंडितों को वापिस कश्मीर भेजने की व्यवस्था पर राज्सभा सांसद विवेक तन्खा ने धन्यवाद दिया है। साथ ही सवाल भी उठाए हैं कि अगर कश्मीरी पंडित वापस चले भी गए तो उनको रोजगार, हक कैसे मिलेगा। तन्खा ने कहा कि मूल समस्या के समाधान संबंधी अपने प्राइवेट मेंबर बिल वह सदन में पेश करेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का बंटाधार करने वाले दिग्विजय सिंह बिजली समस्या पर जनता की राय मांग रहे हैं। दिग्विजय सरकार के समय बिजली कभी-कभी ही आती थी और भाजपा सरकार के समय बिजली कभी-कभी ही जाती है। कोर्ट से सजा होने के बाद दिग्विजय जी खुद को फंसाने की बात कहकर संघ और भाजपा का नाम ले रहे हैं। अगर उनका नाम बाद में जोड़ा गया तो पहले क्यों नहीं कहा? दिग्विजय सिंह ऐसे अविश्वसनीय व्यक्ति है, जिन्हें सजा होने के बाद न्यायपालिका पर, चुनाव हारने पर चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं रहता।
तिरंगे की आड़ लेकर यूक्रेन से निकले थे पाकिस्तानी, किसी की रोकने की नहीं थी हिम्मत-नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दूसरी राष्ट्रीय पिट्टू चैंपियनशिप के प्रारंभ होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बचपन में बहुत ही सितोलिया खेला है। किसी शायर ने किसी के लिए कहा था सियासत का खिलाड़ी हूँ, यही पहचान है मेरी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आजकल खेलों की जगह मोबाइल ने ले ली है। यही कारण है कि बच्चे कम उम्र में चश्मा लगा रहे हैं। सितोलिया को एशियाई खेलों में शामिल करने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अगर कह दिया तो यह जरूर शामिल हो जाएगा। योग दिवस विश्वभर में मनाया जाता है। तिरंगे के कारण ही यूक्रेन में पाकिस्तानी छात्र भी बचकर निकल आए। देश आज विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है।