बीजेपी नेताओं ने शहपुरा थाने का घेराव कर जमकर की नारेबाजी
जबलपुर। जबलपुर की शहपुरा तहसील में उधारी की रकम को लेकर उपजा विवाद अब बीजेपी संगठन तक भी पहुंच गया है। पूरा मामला बस स्टैंड के पास का है जहाँ बेड़ी लाल चौधरी के भाई की शक्ल उसके जैसी होने पर बस स्टैंड मिष्ठान विक्रेता दिशु जैन ने अपने उधारी की रकम के लिए आवाज लगाई तो बेड़ीलाल ने कहा कि बार-बार मुझे ही क्यों बोलते है मेरे भाई के पास जाओ जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां दोनों ने अपने आवेदन रिपोर्ट दी। बीजेपी नेता नीरज सिंह ने पुलिस से अपनी मांग रखी कि आपने बिना जांच के बिना सबूत के मामला कैसे दर्ज किया।
वही मामले में तूल तब पकड़ा जब दिशु के एक अन्य भाई का नाम रिपोर्ट में आ गया जो भाजपा नेता है और वो घटना के समय अपनी दुकान में बैठा था । मामले का संज्ञान भाजपा के अन्य नेताओं ने लिया और देखते सेकड़ो लोग शहपुरा थाना घेर लिया और नारेबाजी कर बिना जाच के मामला दर्ज करने वाले एसआई को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। बीजेपी नेता नीरज सिंह ने पुलिस से अपनी मांग रखी कि आपने बिना जांच के बिना सबूत के मामला कैसे दर्ज किया।
झूठी रिपोर्ट करने वाले पर भी मामला दर्ज करो
वही मामला गंभीर देख एसडीओपी पाटन देवी सिंह ने तत्काल एसआई रजक को रिलीव कर मामला शांत किया और निष्पक्ष जांच का आदेश थाना प्रभारी को दिया।