तालिबानी स्टाइल में कानून हाथ में लेने वालों को पुलिस ने किया गिरफतार
आपको भी नहीं छोड़ा जाएगा मामला जबलपुर के घंटाघर का है जहां पर कुछ लोगों ने तालिबानी स्टाइल को फॉलो किया और एक नशे में धुत व्यक्ति को साइकिल चुराने के आरोप पर पहले तो मारपीट की उसके बाद रोड के किनारे लगे खंभे पर बांध दिया इस बात की भनक जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी ने पहुंचकर नशे में धुत युवक को खम्बे से मुक्त कराया और थाने ले कर आ गई इसके साथ ही पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्त में ले लिया जिन्होंने इस तालिबानी सजा को जज बन के खुद तय कर लिया था ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि नशे में धुत अशरफ अंसारी हनुमान ताल का रहने वाला है , आदतन चोर है घंटाघर ओमती के पास कुछ लोगों ने उसे साइकिल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था लेकिन लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और खुद ही उसे खंभे में बांध दिया जो कि गलत है ऐसे में दोनों पक्ष पर मामला कायम किया गया है।
कानून के अनुसार अगर आपने किसी चोर को पकड़ा है उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए लेकिन यहां पर फैजान और मोहसिन खान ने खुद ही सजा तय की तो पुलिस ने भी दोनों को सबक सिखा दिया है कि जो पुलिस का काम है वह पुलिस को करने दो और होना भी यही चाहिए तभी न्याय सिद्धांत स्थापित हो पाएगा फिलहाल दोनों ही आरोपी अपने किए की सजा पा रहे हैं।