जबलपुर। जबलपुर पहुंचीं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से की है अपनी सरकार की तारीफ की। जब उनसे पूछा गया कि महंगाई की मार से प्रदेश सरकार आम नागरिकों को राहत देने में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर रही है, बल्कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में बीजेपी नेताओं द्वारा अपनी सरकार को जनता के लिए हितैषी बताया जा रहा है। वही महंगाई के सवाल पर बीजेपी सरकार के नेता जवाब देने से कतराते ही नजर आते हैं। प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए हैं और आगे भी सरकार द्वारा जनता के हित को लेकर भविष्य में कार्य किया जाएगा।
भाजपा सरकारें कम कर रहीं भ्रष्टाचार और महंगाई
महंगाई की बात को लेकर उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा। महंगाई की मार झेल रहा आम नागरिक सरकार से उम्मीद लगा कर बैठा है कि महंगाई से कुछ तो राहत मिल जाए लेकिन सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि के द्वारा आमजन को महंगाई घटाने के लिए आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन महंगाई अपनी चरम सीमा को पार कर चुकी है। उनका कहना था कि भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार और महंगाई कम कर रही हैं। हालांकि उन्होंने इसके लिए भी कांग्रेस को दोषी ठहराया।
महंगाई के सवाल पर उलझीं BJP की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार
RELATED ARTICLES