Homeमध्यप्रदेशमप्र की गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोआ व दमन-दीव के साथ हुई वर्चुअल...

मप्र की गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोआ व दमन-दीव के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग, इन मुद्दों पर हुआ मंथन

भोपाल। हर तीन माह में होने वाली वर्चुअल वेस्टर्न रीजन पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक इस बार मध्यप्रदेश ने होस्ट की। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में वर्चुअल वेस्टर्न रीजन पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग का शुभारंभ किया। इस दौरान गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं नवाचार बताए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए एफआईआर आपके द्वार, इ-एफआईआर जैसी पहल शुरू की गई है। साथ ही प्रदेश मों कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना, परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देना, अपराधियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के लिए किए जाने वाले सशक्त प्रयास इत्यादि के बारे में बताया। इस बैठक में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोआ और केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव के साथ मध्यप्रदेश ने अपने विचार साझा किए।
संगठित अपराधों पर चर्चा
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलवाद, अवैध शराब परिवहन एवं व्यापार, साइबर अपराध जैसे संगठित अपराध हो रहे हैं। इन अपराधों में सभी राज्यों की साझा रणनीति तय की गई। बैठक में महिला अपराध और देश को तोडऩे वाली विचारधारा के खिलाफ मुखरता और मजबूती से लडऩे की आवश्यकता बताई गर्ठ। डॉ. मिश्रा ने विश्वास जताया कि आज की बैठक में निश्चित तौर पर सभी प्रकार के होने वाले अपराधों को रोकने के लिए गहन विचार विमर्श के साथ मंथन हुआ और इसमें से जो अमृत निकला, उससे पूरे पश्चिम क्षेत्र लाभान्वित होंगे।
देशविरोधी ताकतों को नहीं करेंगे बर्दाश्त
गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश विरोधी विचारों और ताकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उज्जैन में लगे देशविरोधी नारों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग इनका बचाव कर रहे हैं। ये किसी धर्म का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश का मुद्दा है। ऐसे में कुछ लोगों को काजी साहब जिंदाबाद का नारा सुनाई देता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments