जबलपुर ।माँ नर्मदा ,गौ वंश ,प्रकृति, पर्यवारण के संरक्षण सम्वर्धन के लिए 314 दिनों से अन्न आहार त्यागकर सत्याग्रह कर रहे समर्थ सदगुरु श्री भैया जी सरकार के पावन सानिध्य में राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता श्री आकर्षण जी महाराज के मुखारबिंद से प्रकृति केंद्रित समर्थ श्री कृष्ण चिंतन के साथ श्रींमद भागवत तत्व चिंतन भगवान सत्यमारूति बड़े सरकार मंदिर परिसर शिमला हिल्स कालोनी में दोपहर 3:30 बजे से आरम्भ हुआ । नित्य अभिजीत अपराजित काल साधना एवं शाम 7:30 बजे से नित्य भगवान सत्यमारूति व्रत कथा आचार्य सुमित दीक्षित द्वारा सम्पन्न हुई।