नीचम पहुंचा कांग्रेस का जांच दल, गृहमंत्री बोले-दतिया में भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटों ने अल्पसंख्यक की हत्या

नीमच/भोपाल। नीमच जिले के सिन्गोली क्षेत्र में आदिवासी युवक को वाहन के पीछे बांधकर घसीटने और उसकी हत्या कर देने के मामले में प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित कांंग्रेस की 5 सदस्यीय जांच कमेटी सिंगोली पहुंची। इस टीम में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कान्तिलाल भूरिया के अलावा विधायक दिलीप गुर्जर, पाचिलाल मेड़ा, मनोज चावला, हर्ष विजय गहलोत, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया आदि शामिल रहे। कांग्रेस नेता कान्तिलाल भूरिया पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने पीडि़त परिजनों से मिलने के बाद नीमच पहुंचकर एसपी से मुलाकात की और उन्हें पीडि़त परिजनों को डराने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। सिन्गोली में आदिवासी युवक की जिस बर्बरता से हत्या की गई वह निन्दनीय है। इस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस इस पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। दतिया में भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के बेटों ने एक अल्संख्यक की हत्या कर दी। क्या कांग्रेस यहां भी जांच कमेटी भेजेगी।
प्रशासन ने दबाया मामला
कांतिलाल भूरिया ने ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया। यहां तक कि पीडि़त परिवार को मृतक की अंत्येष्टि की राशि तक नहीं दी गई। भूरिया ने कहा कि मृतक को एक करोड़ रुपये मुआवजा व इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग वे राष्ट्रपति व राज्यपाल से करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवक को गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधकर घसीट कर मारना कोई बच्चों का खेल नहीं है। हम भोपाल जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि दोषियों का प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि पीडि़त को त्वरित न्याय मिले।
सरकार ने अपना पल्ला झाड़ा
ग्रामीणों ने नेताओं के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिये। यह भाजपा के लोग है कोर्ट में गवाह के अभाव में सभी बरी हो जाएंंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने मीडिया से कहा कि पीडि़त परिवार को संबल योजना के तहत 4 लाख की राशि देकर सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया। यह अन्याय कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पीडि़त परिवार के साथ साथ यहां सभी आदिवासियों को पक्का मकान मिलना चाहिए। बाणदा गांव में शत-प्रतिशत आदिवासी भील समाज कच्ची झोपडिय़ों में निवास कर रहा है। शासन ने सिर्फ एक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर भील समाज का अपमान किया है।
हमारे हाथ कानून से बंधे.. नहीं तो बता देते-गृहमंत्री
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस कमेटी को भेजने के फैसले पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली घटना पर सियासी रोटियां सेंकने वाले कमलनाथ जी क्या आप दतिया मामले पर भी जांच कमेटी बनाएंगे? उन्होंने कहा कि दतिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटों ने अल्पसंख्यक की हत्या कर दी है। नीमच और रीवा में हुई घटनाएं विकृत मानसिकता का प्रमाण हैं। मैं इसकी भत्र्सना करता हूं। हमारे हाथ कानून से बंधे हुए हैं, वरना ऐसे लोगों को इस दुनिया में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • आ गए गुरू : खेल, राजनीति और छोटे पर्दे पर छाने वाले सिद्धू छाएंगे या गर्दिश में रहेंगे सितारे
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share