Homeजबलपुरआखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय समाज की बैठक लखनऊ में सम्पन्न

आखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय समाज की बैठक लखनऊ में सम्पन्न

लखनऊ।अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार बघेल की अध्यक्षता में गैलेक्सी लान लखनऊ में आयोजित हुई, जिसमें भारी संख्या में तमाम प्रदेशों से आये हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बघेल जी ने समाज के शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान पर जोर देते हुए अन्य समाजों से समन्वय और जुड़ाव बनाते हुए एक जुट होने की अपील की उन्होंने एक बडे समूह के साथ बडी राजनीतिक ताकत बनने का आवाहन किया।उन्होने सभी जागरूक लोगों से देश में समानता और बन्धुता के लिए काम करने का संकल्प लेने की बात कही।
राष्ट्रीय महासचिव आर एस कनौजिया जी ने संगठन को प्रत्येक प्रदेश में ग्रामीण स्तर तक मजबूत करने की अपील की साथ ही अपने विभिन्न प्रदेशों के दौरों की जानकारी दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद अकेला ने वैचारिक जागरूकता पर बल दिया। सुरेश भैया निरंजन ने सरकारों और राजनीतिक दलों द्वारा समाज को समुचित प्रतिनिधित्व न दिये जाने की बात कही। एमएलसी श्रीमती कान्ति सिह ने समाज की बेटियों की शिक्षा में हरसंभव मदद करने व संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष डा हेमंत सिंह,प्रदेश महासचिव अकबाल सिंह पटेल,अनिल सिंह वर्मा,आलोक वर्मा समेत तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन एस एस पटेल और सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर महासभा के एलपी पटेल ग्रुप की कान्ति सिंह और सर्वेश कटियार गुट के पवन सिंह ने अपने तमाम पदाधिकारियों के साथ आकर श्री बघेल जी के नेतृत्व में समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव की सहमति के बाद कान्ति सिंह को महिला मोर्चे का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में गुजरात से एम ए पटेल, हिमांशु भाई पटेल, तमिलनाडु से रायल एस मुरुगेश, गोपीनाथन दिल्ली से रंजीत महतो,बिहार से विश्वेश्वर प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, राजाराम सिंह पटेल, कर्नाटक से मंजूनाथन रेड्डी, आलोक वर्मा, पवन कुमार समेत हजारों प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments