Homeमध्यप्रदेशनगरीय निकाय की जंग : शिवराज की ताबड़तोड़ रैलियां, कमल नाथ भी...

नगरीय निकाय की जंग : शिवराज की ताबड़तोड़ रैलियां, कमल नाथ भी नहीं पीछे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव में जुटे हुए हैं। शिवराज तो एक दिन में कई-कई रैलियां रोड शो कर रहे हैं। 7 जुलाई को उन्होंने शहडोल, सीधी, रीवा, कटनी में रैलियां कीं। सीएम ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ धनपुरी में सभा की। वीडी शर्मा ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि शहडोल का इतना विकास होगा, कभी मेडिकल कॉलेज खुलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहा ने कहा कि शहडोल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हमने यहां मेडिकल कॉलेज खोला, यूनिवर्सिटी खोली। कमलनाथ पर उन्होंने कहा कि वे पैसे के लिए रोते रहते थे। अब कमलनाथ धमका रहे हैं कि अधिकारियों को छोड़ूंगा नहीं। सीएम ने कहा कि धमकी देने वालों का साथ जनता ने ही छोड़ दिया है। कमलनाथ ने कई योजनाएं बंद कर दीं। उनसे जनता को पूछना चाहिए कि ये योजनाएं क्यों बंद कीं। कन्यादान योजना पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 51 हजार रूपए देने की घोषणा की, लेकिन बेटी की शादी हो गई, डोली उठ गई, भांजे-भांजियां आ गए, लेकिन 51 हजार नहीं मिले।
कमलनाथ भी शहर-शहर जा रहे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी जिन नगरीय निकायों में मतदान नहीं हुआ है, वहां जा रहे हैं। लेकिन उनका दौरा एक या बमुश्किल दो बार होता है। वे वनमैन आर्मी की तर्ज पर प्रचार में जुटे हैं। जबकि शिवराज के साथ वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री भी प्रचार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ, दिज्विजय सिंह के अलावा कुछ और स्थानीय नेता कमान संभाले हुए हैं।
सत्ता का सेमीफाइनल
अगल वर्ष विधानसभा के चुनाव होना हैं। यानि कि मुश्किल से सवा साल ही चुनाव के लिए बचे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा प्रचार में जुटी हुई हैं। दोनों पार्टियों को पता है कि यह एक तरह से सेमीफाइनल है। जो जीता, उसका मनोबल बढ़ेगा, जो हारा उसका मनोबल गिर जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments