Homeमध्यप्रदेशकेंद्रीय मंत्री को आया गुस्सा, अधूरे निर्माण का नहीं किया लोकार्पण, मंच...

केंद्रीय मंत्री को आया गुस्सा, अधूरे निर्माण का नहीं किया लोकार्पण, मंच से अधिकारियों को फटकारा

मंडला। केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार पर कड़ी नाराजगी जताई। वे बिछिया ब्लॉक कान्हा नेशनल पार्क से लगे हुए ग्राम पंचायत बटवार में बनाए उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने पहुंचे थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि भवन अपूर्ण है तो उन्होंने लोकार्पण ही नहीं किया। केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5 साल पूर्व बने उप स्वास्थ्य केंद्र को देखकर भडक़ उठे। वहीं केंद्रीय मंत्री मंच में भाषण दे रहे थे उसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने बीच भाषण के बीच अपनी समस्याएं सुनाईं तो ग्रामीणों की समस्या सुनकर अधिकारियों की मंच से क्लास ले ली। साथ ही ग्रामीणों के अपूर्ण भवनों को जल्द पूर्ण करने की दी अधिकारियों को चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई काम किए गए थे, उसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और ग्राम पंचायत बटवार के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। मंत्री ने ग्रामीणों की बात सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि एक सप्ताह मेंं जितने भी अधूरे कार्य हैं एवं जिनका भुगतान नहीं हो पाया है, उन लोगों का जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें। जनपद पंचायत बिछिया के सीईओ को आदेशित किया। केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह जिले में इतनी अनियमितताएं अधिकारियों के द्वारा की जा रही हैं, जिसके चलते मंत्री जी नाराज होकर बिना लोकार्पण किए चले गए। नक्सलाइट क्षेत्र होने के कारण कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments