Homeमध्यप्रदेशबसों से अवैध रूप से ढुल रहा टनों माल, जिम्मेदार अनजान

बसों से अवैध रूप से ढुल रहा टनों माल, जिम्मेदार अनजान

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में निजी बसों से अवैध रूप से टनों माल की आवाजाही हो रही है, जो रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसके लिए जिम्मेदार परिवहन और जीएसटी विभाग बस मालिकों और टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों को अवैध रूप से संरक्षण देने में लगे हैं। हालांकि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने माल की अवैध व्यापार और परिवहन पर कार्रवाई की बात कही है। अब देखना होगा कि बसों में अवैध परिवहन पर कार्रवाई कब होती है।
यात्रियों की जान से खिलवाड़
इस तरह जिले के रसूखदार व्यापारी और बस ऑपरेटरों की मिलीभगत से जहाँ एक ओर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सवारी लेजाने वाली बसों से टनों के हिसाब से माल की आवाजाही यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एक तो क्षमता से अधिक बसों में यात्री सवार रहते हैं। ऐसे में टनों माल भरने से बसों में कभी भी हादसा हो सकता है।
एक बस में 10 टन माल
ग्वालियर जिले के हर बस स्टैंड पर कमोबेश यही स्थिति नजर आती है। अमूमन एक बस पर दस टन तक माल का लदान कर देशभर में भेजा जा रहा है। वीडियो कोच सवारी वाहनों के ऊपर की छत सवारी का सामान रखने के लिए होती है, लेकिन यहाँ शहर के रसूखदार व्यापारी अपना माल रखकर भेजते हैं। इस तरीके से उन्हें दो लाभ होते हैं एक तो बिल वगैरह नहीं देना पड़ता, दूसरे मालवाहक गाड़ी के मुकाबले सस्ता भी पड़ता है। वहीं इस मामले में जीएसटी और आरटीओ की उदासीनता संदिग्ध नजर आती है। हालांकि कलेक्टर ने अब इस पर कार्रवाई की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments