Homeताजा ख़बरUmaria News: पार्क प्रबंधन सोलर पावर से करंट के झटके देकर, बाघों...

Umaria News: पार्क प्रबंधन सोलर पावर से करंट के झटके देकर, बाघों को गाँव में आने रोकेगा

Umaria News: नैशनल पार्क का प्रबंधन मुख्य तौर में मनुष्य-पशु संघर्ष रोकने की एक बड़ी पहल मानी जाती है। इसी के चलते अब पार्क प्रबंधन गाँव में बाघ के हमले को रोकने के लिए बाघ के हमले से प्रभावित आधा दर्जन गांव में सोलर पावर फेंसिंग के जरिए करंट फैलाएगा।

इसके ऐसा होगा कि जब बाघ या जंगली जानवर सीमा को लांघने की कोशिश करेगा तो उन्हे सोलर पैनल के करंट का झटके लगेंगे जिससे वह वापस जंगल की ओर लौट जाएगा। वही पार्क प्रबंधन गाँव के द्वारा बाघों की छलांग को रोकने के लिए फेंसिंग से पहले एक गहरी खाई भी खोदी जाएगी

बता दे कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले पनपथा, पतौर, धमोखर और मानपुर परिक्षेत्र में बाघों से हमला का खतरा ज्यादा हैमजखेता, गाटा, दमना आदि गांवों में बाघों का कुछ ज्यादा ही दखल है। हाथी, चीतल, सूअर आदि खेतों में खड़ी फसलें चौपट कर देते हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments