Homeमध्यप्रदेशशासकीय शराब दुकान में भगवा ध्वज देखकर भडक़ीं उमा भारती

शासकीय शराब दुकान में भगवा ध्वज देखकर भडक़ीं उमा भारती

अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध जामसावली मंदिर में पहुंचकर बजरंग बली के किए दर्शन, प्रशासन से कही कार्यवाही की बात
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को अचानक अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंचीं। उन्होंने सर्वप्रथम चमत्कारी बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर प्रदेश देश की सुख समृद्धि की कामना कर हनुमान जी आशीर्वाद लिया। जिसे ही जामसावली मंदिर में पूर्व सीएम उमा भारती के पहुंचने की खबर लगी, वैसे ही तत्काल प्रशासन एवं स्थानीय भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए। स्थानीय भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से फायर बिग्रेड नेता उमा भारती का स्वागत किया।
जामसावली के प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर से उमा भारती का काफी लगाव रहा है। मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद ही वह बजरंग बली के दर्शन करने प्रसिद्ध जाम सावली मंदिर पहुंची थी। पूर्व सीएम अक्सर बजरंग बली के दर्शन करने जामसावली आती रहती हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
मंदिर से वापसी भोपाल जाने के उपरांत अपनी कार से ग्राम पीपलनारायणवाड पहुंचते ही कार से उतरकर शासकीय शराब दुकान में भगवा ध्वज को देख विरोध जताते हुए उसे हटवाया गया। जाम सावली मंदिर से दर्शन कर लौटते समय अचानक पिपलानारायणवार पहुंचते ही उन्हें सडक़ किनारे देसी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत भगवा ध्वज को हटवाया व स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। हिंदुत्ववादी छवि की पहचान से जाने -जाने वाली फायर बिग्रेड पूर्व सीएम उमा भारती के यह तेवर देखकर सभी सकते में आ गये हालांकि वे तत्काल भोपाल के लिए रवाना हो गईं। उमा भारती द्वारा निरन्तर नई शराब नीति व शराब बंदी को लेकर विरोध जता रही है। कुछ दिन पहले भोपाल की शराब दुकान में पत्थर मारा तो नर्मदापुरम में भी शराब दुकान में गोबर के कंडे भी शराब दुकान में फेंक चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments