उज्जवला योजना का सिलेंडर फटा, गृहस्थी तबाह, पति-पत्नी झुलसे
जबलपुर। जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाने में एक बार उज्जवला योजना के सिलेंडर में आग भडक़ गई। बेलखेड़ा से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम सुनाचर के समीप खेत के बीच में बनी एक झोपड़ी में उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर फटने से आग भडक़ गई जिसमें एक महिला बुरी तरह झुलस गई। आग बुझाते समय उसका पति भी झुलस गया आग लगने का कारण गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, वहीं उसके पति की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। 3 माह पहले झलौन में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है।
सुनाचर निवासी खिलन प्रजापति 28 अपनी पत्नी आरती 25 वर्ष के साथ प्रभु मुकद्दम के खेत में झोपड़ी बनाकर सिंचाई का कार्य करते थे। यहां उन्होंने झोपड़ी बना रखी थी। खाना बनाते समय अचानक गैस से आग भडक़ गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गैस सिलेंडर का धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक उसकी आवाज गई। महिला जल रही झोपड़ी से नहीं भाग पाई। पत्नी को जलते देख पति ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पति भी आग से झुलस गया। महिला के शरीर में आग लगने से खेत में लगे मटर की फसल में लोटती रही लेकिन आग नहीं बुझी। अत्यधिक जलने से उसे 108 की सहायता से मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है। पति-पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेलखेड़ा पुलिस एवं सीन ऑफ क्राइम की टीम जली हुई झोपड़ी की बारीकी से जांच कर रहे हैं। झोपड़ी में रखा खाने-पीने का सामान, बिस्तर एवं अन्य सामग्री सभी जलकर खाक हो गया।
3 माह पहले की घटना में नहीं मिली सहायता
गत 3 माह पूर्व झलौन गांव में भी इसी तरह उज्जवला योजना का गैस सिलेंडर फटा था जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन मकान व गृहस्थी का सामान पूरा जलकर खाक हो गया था। परिजनों ने समय रहते दौड़ लगाकर अपनी जान तो बचा ली थे लेकिन आज तक उन्हें किसी प्रकार की प्रशासन से सहायता नहीं मिली।