सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से फिर होगा ऐतिहासिक संग्राम सागर तालाब सौंदर्यीकरण
जबलपुर। जबलपुर और आसपास का क्षेत्र प्राकृतिक धरोहरों से समृद्ध है। यहां की खूबसूरत वादियां और पहाडिय़ां सैलानियों को अपनी ओर खींचती हैं। ताल-तलैयों के मशहूर शहर में अब उनके संरक्षण के प्रयास भी हो रहे हैं। ऐतिहासिक संग्राम सागर तालाब का एक बार फिर नए सिरे से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से पहले भी ऐतिहासिक संग्राम सागर तालाब के कायाकल्प की कोशिश की गई थी, लेकिन रखरखाव के अभाव और प्रशासन की उदासीनता के चलते तालाब की हालत बदतर हो गई है।
लोकसभा के मुख्य सचेतक और सांसद राकेश सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ संग्राम सागर तालाब का निरीक्षण किया और तालाब के सौंदर्यीकरण और इसे जनउपयोगी बनाने के लिए नए सिरे से काम किए जाने पर जोर दिया। सांसद राकेश सिंह के मुताबिक संग्राम सागर तालाब ऐतिहासिक होने के साथ-साथ इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संग्राम सागर तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राकेश सिंह ने बताया कि पर्यटकों को तालाब के प्रति आकर्षित करने और इसे लोगों की सुविधा के अनुकूल बनाने के लिहाज से नए सिरे से आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी। साथ ही पार्क में बैठने के लिए बेंच और सडक़ से ही संकेतक लगाकर संग्राम सागर तालाब की ब्रांडिंग की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा शहरवासी और दूरदराज इलाकों से आने वाले पर्यटक संग्राम सागर तालाब तक पहुंच सकें। राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर और उसके आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
कलेक्टर ने दिखाई सजगता
निरीक्षण के मौके पर सांसद ने कलेक्टर और निगमायुक्त से चर्चा करते हुए संग्राम सागर तालाब के आसपास के इलाकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने के निर्देश दिए। जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने भी बड़े उत्साह के साथ ऐतिहासिक तालाब को निखारने के लिए स्मार्ट सिटी नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।