उज्जैन जिले के नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे के लोहे के पुल पर युवक की लाश लटकती मिली है। गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने ये दृश्य देखकर पुलिस को सूचना दी। जीआरपी थाना पुलिस और नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश रेलवे के लोहे के पुल पर लटक रही है। सूचना मिलने ही हम मौके पर पहुंचे और युवक का शव फांसी के फंदे से उतरने के बाद उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया है। बताया जाता है कि मृतक की वेशभूषा देखकर वह मजदूर नजर आ रहा है जिसके गले में फंदा लगा हुआ है।
थाना सीमा को लेकर उलझती रही पुलिस
आज सुबह युवक की आत्महत्या करने पर नीलगंगा और जीआरपी थाना पुलिस इस बात को लेकर उलझती रही कि यह क्षेत्र उनके थाना क्षेत्र मे नहीं आता है।
हत्या या आत्महत्या पुलिस लगा रही जानकारी
इस पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि युवक ने खुद यह आत्मघाती कदम उठाया है या फिर किसी ने उसे मारकर इस पुल पर टांग दिया है। युवक की टंगी हुई लाश को पुलिस हत्या भी इसलिए मान रहे हैं क्योंकि युवक के पैरों में चप्पल पहनी हुई है। अगर वह आत्महत्या जैसा कदम उठाता तो झटपटाहट में उसके पैरों की चप्पल तो गिर ही जाती, मौत का कारण जो भी हो पुलिस अभी इस पूरे मामले में जांच करने में जुटी हुई है।
फोटो वायरल कर शिनाख्ती के किए जा रहे प्रयास
टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया बुधवार की दरमियानी रात के समय अंधेरे में घटना हुई है। युवक ने लाल रंग का शर्ट और जिंस पहन रखी है। अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल कर शिनाख्ती के प्रयास किए हैं। आपने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर हत्या की गई है यह साफतौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन मृत्यु का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवा दिया है।
ये भी पढ़ें :-