Homeमध्यप्रदेशMP Election 2023: 12 लाख बुजुर्ग और दिव्यांग के वोट साधने में...

MP Election 2023: 12 लाख बुजुर्ग और दिव्यांग के वोट साधने में बीजेपी की नजर, होम वोटिंग के लिए चलाएगी विशेष अभियान

प्रदेश में मौजूद 12 लाख दिव्यांग और बुजुर्ग (80 वर्ष से अधिक) वोटर पर भारतीय जनता पार्टी की नजर है। इन्हें साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक विशेष अभियान चलाएगी। इसके तहत दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में होम वोटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दरअसल चुनाव आयोग ने इस बार नई पहल करते हुए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है। भारतीय जनता पार्टी इन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को अपने पक्ष में करना चाहती है। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाकर पार्टी ऐसे मतदाताओं के घर-घर पहुंचेगी। उन्हें आयोग की घर से ही वोट करने की इस नई सुविधा से अवगत कराएगी। साथ ही उन्हें बताएगी कि वे कैसे आयोग की इस नई व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं।

आयोग से मिला था प्रतिनिधि मंडल

इसके लिए भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने भी हाल ही में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सीईओ अनुपम राजन से मुलाकात की थी। पार्टी ने उनका आभार भी जताया था। साथ ही पार्टी ने कहा था कि 12 D फॉर्म अधिक से अधिक संख्या में स्वीकृत किए जाएं ताकि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के वोट पड़ सकें। बता दें, घर से वोट करने के लिए 12 D फॉर्म भरना अनिवार्य है। इसे पांच दिन पहले भरना होगा। इसके बाद आयोग की टीम मतदाता के घर पहुंचकर उसका मतदान करवाएगी। इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी।

मांगी मतदाता सूची

इसके पहले बीजेपी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की वोटर लिस्ट भी आयोग से मांग चुकी है। राजनीतिक दलों की मीटिंग के दौरान बीजेपी ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सूची उपलब्ध करवाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments