Homeमध्यप्रदेशभारतीय सेना के विभिन्न प्रांतों से आए इंडो तिब्बत बैच को प्रशिक्षण

भारतीय सेना के विभिन्न प्रांतों से आए इंडो तिब्बत बैच को प्रशिक्षण

जबलपुर। एशिया का सबसे बड़ा अंर्तराष्ट्रीय स्तर का दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र भारतरत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेलिकॉम ट्रेनिंग संस्थान में एडवांस ट्रांसमिशन एवं ऑप्टिकल फाइबर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में भारतीय सेना के भारत के विभिन्न प्रांतों से आए इंडो तिब्बतन बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा ने सीमा पर तैनात आईटीबीपी के अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया।
प्रधान महाप्रबंधक डॉ.मनीष शुक्ला ने हिट वॉइस न्यूज से बात करते दोहराया कि भारतीय सेना व आईटीबीपी को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए संस्थान हरसंंभव प्रयासरत है। असिस्टेंट कमांडर आईटीबीपी देवीप्रसाद जी ने संस्थान के बहुआयामी प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय तिवारी, सुजाता दोहरे, अंशुल गोखले, सुरेश साहू, विवेक गौर, सारांश यादव, प्रशांत चौदहा व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments