Homeमध्यप्रदेशछिंदवाड़ा में ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे भाई-बहन को मारी टक्कर; जिला...

छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे भाई-बहन को मारी टक्कर; जिला अस्पताल रेफर

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई के ग्राम सिरेगांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे दो भाई-बहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिरेगांव निवासी सौरभ वर्मा और उसकी बहन चंचल वर्मा चौरई में पढ़ते हैं। वे रोज की तरह बुधवार को भी साइकिल से स्कूल जा रहे थे। इसी बीच अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने उनके परिजनों की घटना की जानकारी दी। उसके बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

काफी तेज गति से भाग रहा था ट्रैक्टर

स्कूली छात्रों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज गति से भाग रहा था। वहीं, टक्कर के बाद दोनों भाई-बहन बुरी तरह से गिर गए। गनीमत है रही कि ट्रैक्टर का ब्रेक लग गया, नहीं तो उनके साथ बड़ी अनहोनी हो जाती। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। वहीं, बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments