MP Election 2023: विधान सभा चुनाव के नामांकन की आज आखिरी तारीख को दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशी समर्थकों के साथ जूलुस लेकर अपना-अपना नामांकन पत्र बी फ़ार्म के साथ दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी उमा धुर्वे, नरेंद्र मरावी व राम लखन सिंह शामिल थे। वहीं, भाजपा से जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह व शरद कोल भी अपने सैंकड़ो समर्थकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इनके अलावा अन्य राजनीतिक दल व निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी नामांकन के लिए पहुंचे।
आज नामांकन दाखिल करने की निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर का अंतिम दिवस था। इसलिए सभी प्रत्याशी एक साथ यहां पहुंचे। इसे देखते हुए सुबह से ही कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विदित हो कि इससे पहले इन प्रत्याशियों द्वारा शुभ मुहूर्त वाला नामांकन दाखिल किया जा चुका था। लेकिन आज सम्बंधित दल के बी फ़ार्म के साथ नामांकन दाखिल किया जा रहा हैं। आज के बाद अब महज 17 दिन शेष बचे हैं। इसलिए चुनावी रण में विजय श्री हासिल करने प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है।
निर्वाचन शाखा के अनुसार अब तक तीनों विधानसभा से कुल 11 फॉर्म जमा हुए हैं। इनमें से कुछ फॉर्म भाजपा और कांग्रेस की तरफ से डमी के तौर पर जमा हुए हैं। इनमें से कुछ उम्मीदवारों ने फॉर्म तो जमा कर दिया है लेकिन कुछ कमी के कारण उसे स्वीकार नहीं किया गया है।
भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार आज भरेंगे पर्चा
एक ओर जहां भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने दोबारा फॉर्म भरा। वहीं, अन्य दलों के उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इनमें बसपा, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी, विंध्य जनता पार्टी समेत अन्य पार्टी शामिल हैं। जिले की तीनों विधानसभा में जयसिंह नगर एक विधानसभा ऐसी है जहां छह कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं, ब्यौहारी में दो और जैतपुर में तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को फॉर्म डाल चुके हैं।
ब्यौहारी विधानसभा से कांग्रेस ने रामलखन सिंह, भाजपा ने शरद जुगलाल कोल को प्रत्याशी बनाया है। जयसिंहनगर विधानसभा से कांग्रेस के नरेंद्र सिंह मरावी, भाजपा के मनीषा सिंह, आजाद समाज पार्टी के शिवकुमार बैगा, पीपुल्स पार्टी के बेसाहु लाल बैगा, बहुजन पार्टी के रंजीत सिंह पिंटू और रमेश कोल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। जैतपुर विधानसभा से कांग्रेस ने उमा धुर्वे, भाजपा ने जयसिंह मरावी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने शिव प्रसाद सिंह पर दांव लगाया है।
ये भी पढ़ें :-
- नारायण त्रिपाठी की पार्टी ने 25 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में, खुद मैहर से लड़ेंगे चुनाव
- कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए भरा नामांकन, नकुलनाथ ने कहा ‘सिर्फ विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री मिलेंगे
- MP Election 2023: बड़नगर में कांग्रेस ने अब राजेंद्र सिंह सोलंकी का काटा टिकट; पुराने नेता पर ही जताया भरोसा