Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को बुधनी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं। सीएम शिवराज गाजे बाजे के साथ बुधनी निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर आर एस बघेल के पास अपना फॉर्म जमा करवाया।

लाडली बहने भी अपने शिवराज भइया का फॉर्म भरवाने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंचीं थीं। इससे पहले सीएम अपने पैतृक गांव जैत पहुंचे। यहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने अपने कुल देवी-देवता और हनुमान मंदिर में भी पूजा कर आशीर्वाद लिया। यहां उन्होंने सलकनपुर पहुंचकर देवी दर्शन किए। इसके बाद बुधनी पहुंचकर अपना परचा जमा किया।

परचा जमा करने से पहले जैत में पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि वो माटी जिसके अशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया, आज यहां प्रणाम करने आया हूं। अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फ़ॉर्म जमा कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments