जबलपुर न्यूज भगवान राम के परम भक्त और संकटमोचक श्री हनुमानजी के जन्म महोत्सव को लेकर संस्कारधानी जबलपुर में कई भव्य तैयारियां की गई हैं। हनुमानजी के जन्म महोत्सव लेकर जबलपुर स्थित प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर (Pachmatha Temple) में आज के दिन विशेष आयोजन की तैयारी की गई है।
लघु काशी गढ़ा के प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर परिसर में इस वर्ष भी हनुमान लला को उनके जन्म महोत्सव पर 1 टन का महालड्डू प्रसादम भोग विशेष रूप से अर्पित किया जा रहा है। हनुमान मंदिर सेवा समिति और महिला मंडल यह कार्यक्रम लगातार बीते 23 वर्षों से हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन ऐसे ही करते आ रहा है।
आपको बता दे प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन करती आ रहा है यह कार्यक्रम पिछले 23 वर्षों से ऐसा ही चला आ रहा है इस आयोजन को देखने के लिए भक्त दूर-दूर से प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर हनुमान लला के दर्शन करने आते हैं। इसी को देखते हुए इस वर्ष भी प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर समिति हनुमान लला को 1000 किलो वजन के महालड्डू प्रसादम का भोग लगाएगी है।

मंदिर में 2 अप्रैल से चल रहे है धार्मिक कार्यक्रम
हनुमान जन्मोत्सव के दौरान इस बार भी समिति ने पचमठा हनुमान मंदिर में 2 अप्रैल से लगातार मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजनों का सिलसिला जारी रखा था। आपको बता दे, समिति ने 5 अप्रैल को नर्मदा जल और आटे से निर्मित असंख्य दीपों से मंदिर परिसर रोशन किया हुआ था । इसके बाद आज सुबह 6 बजे से ही हनुमंत लला अभिषेक, सुंदरकांड और हवन का आयोजन जारी है । प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर समिति द्वारा रात 9 बजे हनुमत लला को छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती की जाएगी।
समिति ने पिछले साल भी चढ़ाया था हनुमान लला को 1 टन का महालड्डू
मंदिर समिति ने बीते 23 वर्ष से लगातार हनुमान लला को 1 टन के महालड्डू प्रसादम भोग अर्पित करती आ रही है। समिति ने पिछले वर्ष भी हनुमान लला को 1 टन का महालड्डू प्रसादम भोग अर्पित की हुई थी इस वर्ष भी समिति संस्कारधानी जबलपुर के समग्र विकास और सभी की लोगों की सुख समृद्धि की कामना की लिए हनुमान लला को 1 टन महालड्डू प्रसादम भोग अर्पित कर रही है। जिस देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के कई शहर और गाँव के लोग संस्कारधानी जबलपुर आए हुए है।
ये भी पढ़ें :–
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HITNEWS. IN| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें देश की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट HITNEWS.IN