artificial Intelligence :- आने वाले कुछ ही दिनों में रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष आने वाली है बीते दिन आए आदिपुरुष के पोस्टर ने को लेकर लोगों ने खूब बवाल किया हुआ था लेकिन दूसरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनी ‘रामायण’ के पात्रों की तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया है।
बूटपॉलिश टॉकीज के फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर सचिन सैमुअल ने ये तस्वीरें क्रिएट की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में वाइरल हो गई हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि एआई ने अकल्पनीय परिदृश्यों की कल्पना को भी मुमकिन कर दिया है।
Ramayana is a visual masterpiece that takes you on a journey across the length and breadth of India.
Portrait character sketches series created using Ai tool Midjourney. courtesy: sachin samuelsachin samuel
Founder – Creative Director – Storyteller at Bootpolish TalkiesFounder pic.twitter.com/LjUVsrXafM— Dhiraj Patra 🚴🏼 (@dhirajpatra) April 4, 2023
क्या artificial intelligence सोच से भी आगे है
बीते कुछ महीनों से AI ने कई ऐसी-ऐसी तस्वीरों की कल्पना की है, जिसके बारे में एक आम इंसान सोच भी नहीं सकते थे। आपने कभी सोच भी नहीं होगा कि यदि बर्फबारी होती है तो बर्फबारी में दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर कैसे दिखेंगे। यदि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, तो सेल्फी कैसे लेते लेकिन एआई ने उन्हे भी जीवंत कर दिया।
अब AI ने बनाई रामायण के पात्रो की तस्वीरें लोगों का दिल जीत रही हैं आपको बता दे यह तस्वीरे सचिन सैमुअल ने एआई टूल मिडजर्नी (Midjourney) से क्रिएट किया हैं। उन्होंने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, “रामायण ने बचपन से ही मुझे आकर्षित किया है. इसके सारे पात्र दिल को छू लेने वाले हैं.”
ये भी पढ़ें:-