टीकमगढ़ : टोल प्लाजा मैनेजर ने अपने ही कर्मचारी को पीटा, कुर्सी से गिराया.. सीसीटीवी में कैद भी हो गया
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के एक टोल प्लाजा में मैनेजर की करतूत सामने आई है। एक दिन अचानक उसने अपने ही कर्मचारी को बिना वजह कुर्सी से गिराया, थप्पड़ मारे और उस पर अपना गुस्सा निकाला। लेकिन उसे यह पता नहीं था कि तीसरी आंख से उसकी निगरानी हो रही है। जब सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए वीडियो सामने आए तो मैनेजर मुंह छिपाते घूम रहा है। बहरहाल इस मामले में दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में टीकमगढ़ के कुंडेश्वर-खिरिया रोड स्थित टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा मैनेजर एएन मिश्रा द्वारा अपने ही कर्मचारी सुरेश पाल के साथ मारपीट की जा रही है। जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता लगा कि 14-15 जनवरी की देर रात्रि में कर्मचारी सुरेश पाल को मैनेजर एएन मिश्रा द्वारा पीटा गया। मारपीट की यह घटना ऑफिस में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर्मचारी सुरेश पाल को मैनेजर एएन मिश्रा द्वारा इस तरह पीटे जाने की बजह अभी तक सामने नहीं आ सकी। जब उक्त संबंध में पीडि़त कर्मचारी सुरेश पाल व मारपीट करने बाले टोल प्लाजा मैनेजर एएन मिश्रा से संपर्क कर मामले की हकीकत पता करने का प्रयास किया गया तो उक्त दोनों लोगों से संपर्क नहीं हो सका।