एक तो बारिश, दूसरे सिस्टम ने किसानों को तोड़ा
जबलपुर। जबलपुर में समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी की अंतिम तारीख 15 जनवरी है पर बीच में हुई बारिश के कारण हजारो किसानों की धान की खरीदी नहीं हो पाई है। इसको लेकर जिले के सैकड़ो किसान जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय पहुचे और जिला प्रशासन से धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की गुहार लगाई। किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि खरीदी की मियाद बढ़ाई जाए।
समिति प्रबंधकों पर लगाए गंभीर आरोप
इसके साथ ही किसानों ने समिति प्रबंधकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी धान खुले आसमान के नीचे पड़ी है पर मंडी में बारिश से धान को बचाने कोई इंतजाम नही किये हैं। ऊपर से जो दूसरा एसएमएस हमारे मोबाइल पर नही आ रहा है जिसकी शिकायत करने जिले के हम सभी किसान शिकायत लेकर जिला प्रशासन के पास पहुचे है तो वही जिला प्रशासन ने किसानों को अपनी बातों का आश्वासन देकर कलेक्टर कार्यालय से चलता कर दिया यहां पर आपको बता दें कि जिले में अब तक जिले में 4 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है जिसमे 3 लाख मीट्रिक धान का उठाव भी हो चुका है बाकी बची एक लाख मीट्रिक धान के साथ अन्य हजारो किसानों की धान खुले आसमान के नीचे अपनी बर्बादी की राह देखती नजर आ रही है।