Homeजबलपुरकोरोना के सिम्टम्स आने पर सबसे पहले आइसोलेट व टेस्ट करें- कलेक्टर

कोरोना के सिम्टम्स आने पर सबसे पहले आइसोलेट व टेस्ट करें- कलेक्टर

एक्शन मोड में दिखे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, लापरवाही बरतने में काटा दो दिनों का वेतन
जबलपुर। किल कोरोना मामलों में जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एक्शन मोड में दिखे। पनागर पंहुचते ही वे अचानक प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पंहुच गए, जहां उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी से कोरोना संबंधी अपडेट ली। बीएमओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने ओर कोरोना संबंधी अपडेट की जानकारियों में लापरवाही बरतने पर खंड चिकित्सा अधिकारी का 2 दिनों का वेतन काटने की कार्रवाई करने के साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। इसके बाद कलेक्टर ने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया, जिसके बाद वे नगर पालिका जाकर कोरोना संबंधित की गईं तैयारियों का जायजा लेकर सभी को समझाइश दी।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पनागर जनपद के कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान शुरू करें और लोगों के स्वास्थ्य के बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दें। एसडीएम, तहसीलदार व ब्लाक मेडिकल आफिसर के माध्यम से कंट्रोल रूम में जो लिस्ट आयेंगी तो कंट्रोल रूम के इंचार्ज उस लिस्ट के आधार पर तत्काल यह पता लगाएं कि संबंधित व्यक्ति कहां से हैं और उसका कॉन्टेक्ट किन किन लोगों से हुआ। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन में रहने वालों व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में आवश्यक जानकारी लें व दवाई सुनिश्चत करायी जाये। यदि किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो उसे आइसोलेशन में रखें और यदि घर में पर्याप्त जगह नहीं है तो उसे कोविड केयर सेंटर में रखें। किसी गांव से यदि किसी व्यक्ति के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आती है तो उस गांव की पूरी जानकारी रखें और घर-घर सर्वे का अभियान शुरू करायें। सिम्टम्स आने पर सबसे पहले उसे आइसोलेट कर टेस्ट करें और उपचार सुनिश्चत करायें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments