मगरमच्छ के गांव में घुसते ही दहशत में आए लोग..

सिंगरौली। बारिश के दिनों में अक्सर बाढ़ की स्थिति में मगरमच्छ रिहायशी क्षेत्रों की ओर रूख करते हैं। कभी वे गांव की ओर भागते हैं तो कभी सडक़ों पर दिखाई दे जाते हैं। लेकिन अब सर्दी के मौसम में भी एक मगरमच्छ सिंगरौली जिले के एक गांव में घुस गया। मगरमच्छ को देखते ही लोग दहशत में आ गए। किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था। फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग और सौन घडिय़ा अभयारण्य सीधी की टीम ने उसका रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडऱी के रिहायशी इलाके में मगरमच्छ घुस गया। पहले तो लोग दहशत में आ गए, लेकिन फिर इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। जानकारी मिलते ही रामसजीवन जायसवाल वन परिक्षेत्राधिकारी कर्थुआ व डीके रत्नाकर व विनय तिवारी बीट गार्ड धानी के साथ कई वन कर्मियों ने मौकै पर पहुंच कर सोन घडिय़ाल अभयारण्य सीधी के अधिकारियों को सूचित किया। दोनों टीमों पहुंचकर सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर मगरमच्छ को पडऱी रिहायशी इलाके से जीवित पकडक़र सोन नदी में छोड़ दिया। इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • वास्तु शास्त्र : प्रतिदिन दीपक जलाने से दूर होती है घर से नकारात्मकता, दिशा का रखें ध्यान
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share