चोरों के हौसले बुलंद.. दिनदहाड़े लूट लिए 24 लाख
जबलपुर। चोरों और चेन स्नैचिंग गिरोह के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने से परहेज नहीं करते। क्योंकि उन्हें पता है कि वे आसानी से निकल भागेंगे और पुलिस जब तक जांच करेगी, वे सबकी गिरफ्त से दूर होंगे। कुछ ऐसा ही हुआ गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा में एक मोबाइल फोन व्यापारी से के हाथ से चौबीस लाख रुपए गैस से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार हो गए। दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मोबाइल फोन व्यापारी राजकुमार खरीदी के लिए 24 लाख रुपए नगद बैग में रखकर अमखेरा से घर वापस लौट रहा था। तभी एक्सेस स्कूटर पर सवार दो युवकों ने बैग छीना और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए फरार हो गए।
घबराए राजकुमार ने कुछ दूर उनका पीछा किया लेकिन वे नजरों से दूर हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात की सत्यता की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी हासिल की है और नजदीक के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।