Homeमध्यप्रदेशसत्ता का संग्राम : नगर निगम चुनाव दिखा जाएंगे विधानसभा की झलक

सत्ता का संग्राम : नगर निगम चुनाव दिखा जाएंगे विधानसभा की झलक

भोपाल। भले ही मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए अभी एक साल से भी अधिक का समय हो, लेकिन तैयारियां अभी से दिखने लगी हैं। एक तरह नगरीय निकाय या कहें कि नगर निगम में जीत से ही विधानसभा चुनाव की झलक दिख जाएगी। यानि कि ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के लिए सेमीफाइनल की तरह हैं। इन चुनावों में जीत ही पार्टी का मनोबल बढ़ाएगी और अगले चुनाव की झांकी भी दिख जाएगी। इन चुनावों में कांग्रेस भी पूरा जोर लगाए हुए है। यही वजह है कि भाजपा से पहले ही उसने अपने महापौर पद के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिन प्रत्याशियों को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है, वे भाजपा को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि कांग्रेस ने तीन विधायकों को महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर उतार दिया है। ऐसे में भाजपा को इनके सामने तगड़ा प्रत्याशी उतारने की चुनौती है, जिसे पार करने में पार्टी को मशक्कत ही करनी पड़ रही है।
राकेश सिंह बोले-कांग्रेस से कांपटीशन नहीं.. पार्टी तय कर लेगी
जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने महापौर के पद के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा जल्द ही महापौर पद के प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। कांग्रेस ने भले ही अपने प्रत्याशी उतार दिए हों, लेकिन हमारा उनसे कोई कांप्टीशन नहीं है। भाजपा में व्यक्ति नहीं पार्टी तय करती है कि प्रत्याशी कौन होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो प्रत्याशी घोषित होगा, उसके लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता जी-जान लगा देगा और उसे विजय दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments