चोरों की इतनी हिम्मत कि IAS के फार्म हाउस को भी लूट लिया

जबलपुर। जबलपुर के थाना गोसलपुर स्थित ग्राम खिन्नी में रात के अंधेरे में तीन अज्ञात लुटेरों ने एक किसान को बंधक बना कर उसके घर में जमकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए। दरअसल जबलपुर के पूर्व कलेक्टर रहे आईएएस संजय दुबे के फार्म हाउस में रहकर किसानी करने वाले किसान दिलीप पटेल के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया और चार लाख रपए नगद और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए गए। खेती कर अपना गुजर बसर करने वाले दिलीप पटेल घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे और परिवार के लोग अंदर सो रहे थे। रात में लगभग दो बजे हाथ में बंदूक लिए हुए तीन लोग आए और उन्होंने दिलीप पटेल पर बंदूक तान कर उन्हे बंधक बना लिया और उनसे घर में रखे हुए कीमती सामान को उनके हवाले करने के लिए कहा। घबराए हुए दिलीप पटेल ने अपने परिवार वालों को जगाया। इस पर उनकी पत्नी ज्ञान बाई ने दरवाजा खोला तब लुटेरों ने घर के अंदर आकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और उनसे अलमारी और तिजोरी की चाबी ली जिसमे रखे हुए चार लाख रुपए नगद और लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात निकाल लिए और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। महज कुछ ही मिनटों में इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी अंधेरे में गायब हो गए।

चोरों की इतनी हिम्मत कि IAS के फार्म हाउस को भी लूट लिया    चोरों की इतनी हिम्मत कि IAS के फार्म हाउस को भी लूट लिया

घबराए हुए परिजनों ने डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने परिवार वालों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व तीन अज्ञात लोग उनके घर में आए थे और उनसे खेती के संबंध में चर्चा कर वापस चले गए थे। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले किसान के घर की रेकी की है। किसान दिलीप पटेल का घर खेतों के बीच में है इसलिए आसपास कोई और घर ना होने की वजह से अन्य लोगों को इस वारदात की जानकारी तुरंत नहीं मिल सकी। सुबह गांव में पुलिस के सायरन की आवाज आने के बाद ग्रामीणों को लूट की इस बड़ी वारदात का पता चला। इस वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इधर पुलिस की एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड छानबीन में जुटा है।
पीड़ित किसान दिलीप पटेल और उसके परिवार वालों ने बताया कि तीनों आरोपियों के चेहरे खुले हुए थे लेकिन वे उन्हें नहीं पहचानते हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस पूरे मामले में बारीकी से छानबीन की जा रही है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद श्रीवास्तव ने गहरी चिंता जताते हुए लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share