चोरों की इतनी हिम्मत कि IAS के फार्म हाउस को भी लूट लिया
जबलपुर। जबलपुर के थाना गोसलपुर स्थित ग्राम खिन्नी में रात के अंधेरे में तीन अज्ञात लुटेरों ने एक किसान को बंधक बना कर उसके घर में जमकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए। दरअसल जबलपुर के पूर्व कलेक्टर रहे आईएएस संजय दुबे के फार्म हाउस में रहकर किसानी करने वाले किसान दिलीप पटेल के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया और चार लाख रपए नगद और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए गए। खेती कर अपना गुजर बसर करने वाले दिलीप पटेल घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे और परिवार के लोग अंदर सो रहे थे। रात में लगभग दो बजे हाथ में बंदूक लिए हुए तीन लोग आए और उन्होंने दिलीप पटेल पर बंदूक तान कर उन्हे बंधक बना लिया और उनसे घर में रखे हुए कीमती सामान को उनके हवाले करने के लिए कहा। घबराए हुए दिलीप पटेल ने अपने परिवार वालों को जगाया। इस पर उनकी पत्नी ज्ञान बाई ने दरवाजा खोला तब लुटेरों ने घर के अंदर आकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और उनसे अलमारी और तिजोरी की चाबी ली जिसमे रखे हुए चार लाख रुपए नगद और लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात निकाल लिए और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। महज कुछ ही मिनटों में इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी अंधेरे में गायब हो गए।
घबराए हुए परिजनों ने डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने परिवार वालों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व तीन अज्ञात लोग उनके घर में आए थे और उनसे खेती के संबंध में चर्चा कर वापस चले गए थे। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले किसान के घर की रेकी की है। किसान दिलीप पटेल का घर खेतों के बीच में है इसलिए आसपास कोई और घर ना होने की वजह से अन्य लोगों को इस वारदात की जानकारी तुरंत नहीं मिल सकी। सुबह गांव में पुलिस के सायरन की आवाज आने के बाद ग्रामीणों को लूट की इस बड़ी वारदात का पता चला। इस वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इधर पुलिस की एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड छानबीन में जुटा है।
पीड़ित किसान दिलीप पटेल और उसके परिवार वालों ने बताया कि तीनों आरोपियों के चेहरे खुले हुए थे लेकिन वे उन्हें नहीं पहचानते हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस पूरे मामले में बारीकी से छानबीन की जा रही है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद श्रीवास्तव ने गहरी चिंता जताते हुए लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।