मध्यप्रदेश में अजब गजब घटना सामने आई है जिससे मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री की शिवराज सिंह चौहान की हर जगह किरकिरी हो रही है, बात यह है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री सीधी जिले के दौरे में थे उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 142 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किये कार्यक्रम के बाद सीएम ने कुछ हितग्राहियों के साथ भोज किया था।
इस दौरान उनके एकदम बगल में बैठकर एक व्यक्ति ने भी भोजन करते नजर आ रहा है, भोजन के बाद व्यक्ति ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली और मुख्यमंत्री मुस्कुराते रह गए । मुख्यमंत्री को जरा स भी अंदाजा भी नहीं था कि जिसके साथ वे खाना खा रहे हैं, वह दो दिन जेल रहकर आया है।
ये भी पढ़ें :- Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज जबलपुर में बच्चे की छाती में फंसी बांस की छड़ी को दूरबीन द्वारा सर्जरी कर निकाला गई
कमाल की बात तो यह है कि सीएम ने दो मिनट तक व्यक्ति से बातचीत भी की उसकी पीठ भी थपथपाई। अब मुख्यमंत्री ने पीठ क्यों थपथपाई, इसका भी कारण सामने नहीं आया है। लेकिन अब हर तरफ प्रशासन की जरूर किरकिरी हो रही है।

आपको बता दे जो व्यक्ति सीएम के साथ भोजन करते और सेल्फ़ी लेते नजर आ रहा है उस व्यक्ति का नाम अरविंद बताया जा रहा है जो पांच दिन पहले ही वह लकड़ी चोरी के मामले में दो दिन जेल काटकर लौटा था। अब लोग प्रशासन का मजाक बना रहे हैं कि सीएम के साथ चोर ने दावत उड़ा ली। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे युवक पर लकड़ी चोरी का आरोप लगा था। पुलिस ने उसे जेल भेजा था, दो दिन जेल में रहने के बाद 10 अप्रैल को ही वह जेल से बाहर आया था।
कमाल की बात यह है कि सीएम के कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारी सभी मौजूद थे, बावजूद इसके अपराधी युवक ने सीएम के साथ भोजन कर लिया और सेल्फी भी ले ली।
ये भी पढ़ें :-