Homeताजा ख़बरMP News :- खंडवा में हिन्दू-मुस्लिम विवाद, शहर में धारा 144 लागू

MP News :- खंडवा में हिन्दू-मुस्लिम विवाद, शहर में धारा 144 लागू

मध्यप्रदेश के खंडवा में बीती रात पथराव और मारपीट की घटना सामने आई जिसके चलते शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।बताया जा रहा है कि कॉफी शॉप में युवती के साथ घूम रहे युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी गई। जिसके बाद इस मुद्दे पर शहर में हिंदू-मुस्लिम विवाद शुरू हो गया। ऐसे में शहर में धारा 144 लागू कर दी गई। 

ये भी पढ़ें :- Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज जबलपुर में बच्चे की छाती में फंसी बांस की छड़ी को दूरबीन द्वारा सर्जरी कर निकाला गई

जानकारी के मुताबिक एक मुस्लिम लड़की हिंदू युवक के साथ कॉफी पीने के लिए गई हुई थी । ऐसे में कुछ तत्व ने इसे लव जिहाद का मामला समझकर युवक की पिटाई कर दी। इस वजह से लोगों ने इसे हिन्दू मुस्लिम मामला समझा और माहौल ज्यादा बिगड़ता गयालोगों ने गांधीनगर मेन रोड पर महिला समेत अन्य लोगों को रोक कर पिटाई करना शुरू कर दी । जिसमें तीन लोग घायल हो गए। अभी सभी का उपचार करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :- राजधानी के लोगों को बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी, उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी की फाइल पर हस्ताक्षर

जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के साथ प्रशासन के आला अधिकारी इस घटना के बाद मौके स्थल पर पहुंचें और मामले को शांत करवाया। अभी स्थिति ठीक है। लेकिन ये मामला कभी भी उलझ सकता है। इसी कारण शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस को सुचना मिली थी कि मुस्लिम युवती दो हिंदू युवकों के साथ एक कॉफी शॉप पर गई थी। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों को थाने ले गई।

ये भी पढ़ें :- Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज जबलपुर में बच्चे की छाती में फंसी बांस की छड़ी को दूरबीन द्वारा सर्जरी कर निकाला गई

इतना ही नहीं युवती और युवक की तरफ से अपहरण और मारपीट का केस भी दर्ज करवाया गया लेकिन यहां मामला शांत नहीं हुआ। देर रत कहार वाड़ी क्षेत्र के पार्षद अशफाक सिगड़ युवती को लेकर फिर से थाने पहुंच गए। उसके बाद फिर एफआईआर करवाने की मांग की।

ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाना घेर लिया। मोघट थाना क्षेत्र के गांधीनगर के पास कुछ मुस्लिम लोगों को रोड पर रोककर मारपीट की। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लेकिन लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद शहर में धारा 144 लागू करना पड़ गई।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments