कार में थे सवार और लूट लिया बाइक सवार जीजा-साले को, ऐसे पकड़े गए तीन 3 लुटेरे

जबलपुर। थाना मझौली में 11 नवंबर की रात लगभग 2-30 बजे दर्शन पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम टीला पथरिया जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किसानी करता है और Crime 50 हजार रूपये अपने पास रखा था और उसके जीजा जमुना प्रसाद दमोह से अपने हार्वेेस्टर को देखने सिमरिया आ रहे थे, जो उसे नंदग्राम के पास मिले। वह अपने जीजा के साथ ग्राम सिमरिया गया था वहंा जीजा के हार्वेस्टर को देखकर सिमरिया से वह व जीजा मोटर सायकल से ग्राम ढौड़ा जा रहे थे। जीजा अपने पास कत्थे रंग का बैग रखे थे और उसमें 50 हजार तथा वह अपने जेब में 50 हजार रूपये रखा था। रात लगभग 8-30 बजे मझौली आईटीआई से लगभग 2 किलो मीटर आगे कटंगी मोड़ के पास पहुॅचे तभी एक क्विड कार हमें पीछे से क्रास करते हुये निकली जिसमें बैठे कुछ लोगों ने रूको रूको कहते हुये आवाज दी तो हमने मोटर सायकल धीमी की। तभी कार के चालक ने कार को हमारे सामने लाकर आगे लगा दिया। कार के चालक सहित तीन लोग उतरकर नीचे आये उसी समय पीछे से एक बिना नम्बर की लाल रंग की होण्डा कम्पनी की मोटर सायकल चलाते हुये एक व्यक्ति आया। उसके बाद चारों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने हमारी मोटर सायकिल से चाबी निकाल कर रख लिया एवं चारों बोले कि तुम्हारे पास जेा भी रूपये पैसे और सामान है उसे निकाल कर रख दो। यदि आवाज किये तो तुम दोनों केा जिन्दा नहीं छोडग़ें कहकर धमकाते हुये और जीजा जमुना प्रसाद के पास रखे बैग को खीचते हुये कंधे से उतार लिये और चैक करते हुये बैग में रखे 50 हजार रूपये तथा पैंट की जेब में रखे सेंमसंग कम्पनी के 2 मोबाइल व सेमसंग कीपेड मोबाइल तथा उसके दाहिने जेब में रखे ए-30 सेंमसंग कम्पनी का मोंबाइल व जेब में रखे 50 हजार रूपये निकाल लिये उसके बाद कार से आये सभी लोग क्विड कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 1910 में बैठकर कटंगी की ओर भागे। एक व्यक्ति जो मोटर सायकल से आया था वह मोटर सायकल से क्विड कार के पीछे कटंगी तरफ भागा। जब वे लोग क्विड कार में बैठ रहे थे उसी समय क्विड कार में बैठे किसी व्यक्ति ने कहा कि प्रवीण जल्दी आ। कुछ देर में एक एक डम्फर मझौली की तरफ से आया जिसे रूकवाकर घटना के बारे में बताया और मोबाइल मांग कर जीजा ने भतीेजे विक्रम पटैल के मोबाइल पर फोंन लगाकर बताये कि दुर्गेश पटैल को कहो कि ढोड़ा मोड़ के पास जल्दी आ जाये, कुछ समय बाद दुर्गेश पटैल मोटर सायकिल लेकर आया, दुर्गेश की मोटर सायकिल से ककरहेटा की तरफ तलाश करते पहुंचे तो देखा कि रास्ते में जिस वाहन में बैठे लोगों ने लूट किये थे वह कार नाहन देवी पुल के पास रोड किनारे खड़ी थी। कार में वाहन कागजात की फोटो कापी मिली जिसमें प्रवीण निवासी बक्सवाही थाना कटंगी का रहने वाला लिखा था। घटना की जानकारी लगते ही कुछ रिश्तेदार आये सभी ने अज्ञात बदमाशों की तलाश किये जो नहीं मिले। सभी बदमाश लडक़ों की उम्र लगभग 25-30 वर्ष की होगी। कार को जप्त करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयां।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया। अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश ंिसह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मझोली सज्जन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। टीम द्वारा जप्त कार मेें मिले वाहन के कागजात के अनुसार प्रवीण लोधी निवासी बक्सवाही के सम्बंध में पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि बक्सवाही का प्रवीण लोधी थाना कटंगी का निगरानी बदमाश है। सरगर्मी से तलाश कर प्रवीण लोधी निवासी बक्सवाही को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की तो प्रवीण लोधी ने अपने साथी खूब सिंह, भगवान सिंह एवं हरि सिंह के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। मोटर सायकिल क्रमंाम एमपी 38 एमजी 7523 को माह अगस्त 2121 में दमोह से तथा बुलेट मोटर सायकिल 1 माह पूर्व बहोरीबंद कटनी से चुराना स्वीकार किया।
आरोपी खूब सिंह लोधी एवं भगवान सिंह लोधी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया आरोपियो की निशादेही पर छीने हुये रूपयेा में से नगद 53 हजार रूपये, 3 मोबाईल, 1 मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 34 एमजी 7523 जो कि दमोह से चोरी की गयी थी एवं चुराई हुई 1 बुलेट क्रमांक एमपी 21 एमएन 5979 जप्त करते हुये तीनों आरोपियेां को प्रकरण में गिरफ्तार करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया। फरार आरोपी हरि सिंह की तलाश जारी है।
ये हुए गिरफ्तार
-प्रवीण लोधी पिता गोैतम लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी बक्सवाही,
-खूब सिंह लोधी पिता लक्ष्मण सिंह लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी बक्सवाही,
-भगवान सिंह लोधी पिता डेलन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बक्सवाही,
ये आरोपी फरार
-हरि सिंह लोधी पिता धमेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बक्सवाही

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share