बरगी में हुआ बवाल.. ग्रामीणों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो भडक़ा गुस्सा

जबलपुर। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में हंगामा हुआ है। बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम मुकनवारा में पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो देर रात गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाडिय़ों पर पत्थर चलाए। ग्रामीणों ने मतदान दल पर लगाये गंभीर आरोप। मत पेटियों में अपने हाथों मत पत्र डालने के ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाये आरोप। ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार फिर से वोटिंग करवाने की मांग की। मतदान केंद्र से गायब हुए 42 मत को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने लगाया मतदान अधिकारियों पर मत पत्र गायब करने का आरोप। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी जबरन पीटने का लगाया आरोप। लाठी चार्ज में कई ग्रामीण हुए घायल। जबलपुर के थाना बरगी के ग्राम रीवां का मामला है।
एक ग्रामीण के घायल होने पर क्षेत्रवासियों में आक्रोश भडक़ गया। सडक़ पर पड़े घायल को देखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी की और थाने में खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद माहौल गरमा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी।
6 माह का वेतन रुकने पर चुनाव में मतदान का किया बहिष्कार
जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सैकड़ों आशा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गईं। उनका कहना है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी 6 महीने का वेतन रुका तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ता वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर पहुंचीं। उनका कहना है कि वे मतदान का बहिष्कार करेंगी और पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में भाग नहीं लेंगी। मौके पर पुलिस बल जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और समझाइश दी।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share