Homeमध्यप्रदेशकमल नाथ ने बेटे को उद्योगपति, सांसद बना दिया, गरीबों को कुछ...

कमल नाथ ने बेटे को उद्योगपति, सांसद बना दिया, गरीबों को कुछ नहीं दिया : शिवराज

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा मॉडल पर खड़े किए सवाल, अध्यक्ष कमल नाथ, युवाओं के नेता नकुल नाथ..बाकी कांग्रेस अनाथ
छिंदवाड़ा। नगर निगम चुनाव में छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का अनोखा अंदाज दिखाया दिया। कार्यकर्ताओं ने उत्साह से उनका स्वागत किया। जब कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे कि शिवराज सिंह आगे बढ़ो तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा-मैं भी आपके साथ हूं। बीच-बीच में शिवराज सिंह आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं। शिवराज नहीं ये आंधी है.. के नारे भी लग रहे थे। शिवराज ने पूर्व सीएम कमल नाथ पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने संबल योजना बंद कर दी, कन्यादान का पैसा नहीं दिया। इन बच्चों ने आपका क्या बिगाड़ा था। आपने अपने बेटे नकुल नाथ को तो उद्योगपति बना दिया, सांसद बना दिया, लेकिन गरीबों से अन्याय क्यों किया।
कमल कुंज तो बन गया, गरीबों के छोटे-छोटे कुंज भी बनें
उन्होंने कहा कि उनके कमल कुंज तो बन गए, लेकिन गरीबों के छोटे-छोटे कुंज भी बनने चाहिए कि नहीं..? उन्होंने छिंदवाड़ा मॉडल पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 8 लाख मकान दिए थे, लेकिन आपने 4 लाख गरीबों के आवास वापस कर दिए। जब भी गरीबों के लिए योजना आई, कमल नाथ ने टांग अड़ाई। कमल नाथ ने वादा किया था कि कन्यादान के 51 हजार देंगे, लेकिन शादी हो गई, बेटी ससुराल चली गई, सालभर बाद बच्चे हो गए, लेकिन कमल नाथ के पैसे नहीं आए।
ये मॉडल भ्रष्टाचार का मॉडल है
उन्होंने कहा कि माचागोरा डैम हमने बनाया। कमल नाथ ने छिंदवाड़ा के लिए क्या किया। जवाब तो देना होगा। मेडिकल कॉलेज के लिए 1600 करोड़ निकलवा लिए। हमने तो 750 करोड़ में बनवा दिया। ये मॉडल भ्रष्टाचार का मॉडल है। कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ, युवाओं के नेता कमल नाथ..बाकी कांग्रेस अनाथ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो कमल नाथ अपनी सरकार नहीं बचा पाए, वे महाराष्ट्र की सरकार बचाने गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments