Homeमध्यप्रदेशवीरांगना दुर्गावती का शौर्य.. पुलिस ने राष्ट्रगीत की धुन पर वीरांगना को...

वीरांगना दुर्गावती का शौर्य.. पुलिस ने राष्ट्रगीत की धुन पर वीरांगना को दी सलामी..

जबलपुर। गढ़ा मंडला राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती के 459वें बलिदान दिवस पर उन्हें देश और प्रदेश में नमन किया जा रहा है। मुगलों से लोहा लेने वाली रानी दुर्गावती को मित्रसंघ और मिलन की वीरांगना दुर्गावती स्मृति अभियान द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग ने नमन किया। वीरांगना दुर्गावती की बारहा स्थिति समाधि पर आयोजित कार्यक्रम में वीरांगना की समाधि पर कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, संयोजक वरिष्ठ पत्रकार मोहन शशि, सच्चिदानंद शेकटकर तथा सहसंयोजक परितोष वर्मा व वरिष्ठ कलाकार दत्तात्रेय कुलकर्णी तथा अन्य अतिथियों ने माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने मशाल प्रज्जवलित कर धावक दल को सौंपी तथा इसके पश्चात पुलिस दल ने वीरांगना को सलामी दी।
धावक दल को मशाल सौंपी गयी तथा कलेक्टर द्वारा शपथ भी ग्रहण कराई गई। भंवरलाल उद्यान मे प्रतिमा के समक्ष भी आयोजन हुआ। यहां धावक दल द्वारा लायी गयी मशाल को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा नगर निगम आयुक्त ने ग्रहण किया और प्रतिमा के समक्ष स्थापित किया। वीरांगना की प्रतिमा पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगीत की धुन पर पुलिस के फायर दल ने फायर कर सलामी वीरांगना को दी।
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने वीरांगना दुर्गावती के बलिदान से प्रेरणा लेने वाली शपथ सभी उपस्थितों को दिलाई। कार्यक्रम के संयोजक मोहन शशि, सच्चिदानंद शेकटकर ने मित्रसंघ के संस्थापक स्व. अजित वर्मा जी द्वारा 1971 से लगातार 24 जून को वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस का आयोजन कराया जाता रहा है। उनके प्रयासों से जबलपुर विवि का नामकरण रानी दुर्गावती विवि, लेडी एल्गिन हॉस्पिटल का नाम रानी दुर्गावती के नाम से कराया गया। साथ ही रानी दुर्गावती पर डाक टिकिट भी जारी कराई गई। दोनों वक्ताओं ने वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस को जिला प्रशासन की भागीदारी से भव्य स्वरूप दिलाने के लिए कलेक्टर इलैयाराजा टी को धन्यवाद भी दिया। इस बार के आयोजन में शासन के महिला बाल विकास विभाग, खेलकूद विभाग, शिक्षा विभाग आदि ने भी सहभागिता की जिससे कार्यक्रम को भव्यता मिली।
आदिवासी दल नृत्यक दल को पुरस्कार
कार्यक्रम में आए आदिवासी नृत्यक दल के कलाकारों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने नृत्यक दल को एक लाख रूपये की राशि का इनाम देने की घोषणा भी की। टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही शासन की खेल विभाग द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल तथा प्रमाणपत्र वितरित किये गए।
पौधों का वितरण
कार्यक्रम में पतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने पौधे भी वितरित किये तथा विभागीय अधिकारियों को भी पौधों का वितरण किया गया। अतिथियों का स्वागत नगर निगम के अपर आयुक्त महेश कोरी, उपायुक्त अंजु सिंह, सहायक आयुक्त अंकिता जैन ने किया। संचालन डॉ. शैलेन्द्र पांडे ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments