कांग्रेस के समय गड्डों की भरमार थी, अब 4,451 किमी सडक़ों का जाल-शिवराज

इंदौर। प्रदेश के लिए गुरूवार का दिन बेहद खास रहा। अवसर था इंदौर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में प्रदेश में 9 हजार 577 करोड़ रुपये की लागत से 1 हजार 356 किमी लंबी 34 सडक़ परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय सडक़ में गड्ढे थे या गड्ढे में सडक़, समझ में ही नहीं आता था। प्रदेश की खराब सडक़ें पूरे देश में कुख्यात थीं। उनका इशारा दिग्विजय सरकार में प्रदेश की बदहाली की ओर था। सीएम ने कहा कि पिछले 16 वर्षों में हमने लगभग ढाई लाख किमी सडक़ों का निर्माण, सुधार और उन्नयन किया है, जिससे विकास का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। उन्होंने यूपीए सरकार से तुलना करते हुए कहा कि 2007 से 2014 तक के यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2 हजार 896 करोड़ की लागत से केवल 1 हजार 620 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास हुआ। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में 2014 से 2021 तक 25 हजार 628 करोड़ से 4 हजार 451 किमी सडक़ों का विकास हुआ है।
इंदौर और भोपाल में लॉजिस्टिक पार्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को अनेक सौगातें देने के लिए मैं नितिन गडकरी जी का मध्यप्रदेश की जनता की ओर से आभार प्रकट करता हूँ। सीएम ने कहा कि देश में अनेक लॉजिस्टिक पार्क बनाए जा रहे हैं। इंदौर और भोपाल में भी ये पार्क बनाये जा रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया ाकि मध्यप्रदेश के अन्य शहरों का नाम इसमें जोड़ा जाए।
अटल प्रगति पथ के नाम से जाना जाएगा चंबल एक्सप्रेस-वे
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इंदौर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत चंबल एक्सप्रेस वे का नाम हमने पहले अटल एक्सप्रेस वे तय किया था, लेकिन अब इसे अटल प्रगति पथ के नाम से जाना जाएगा।
प्रगति के द्वार खुलेंगे, हाईवे के दोनों ओर उद्योग स्थापित होंगे
सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रगति के नए द्वारा खोलने के लिए हम अटल प्रगति पथा और नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने जा रहे हैं। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ उद्योग स्थापित किए जायेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए उनका आभार प्रकट किया।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share