प्रधानमंत्री तो कई हुए, लेकिन हर अवसर को जनआंदोलन में बदलने वाले इकलौते पीएम हैं मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष

जबलपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस है। इस अवसर को उन्होंने जनआंदोलन बना दिया है। उनके जन्मदिन पर आज 1.50 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही देशभर में 20 दिवसीय जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ भी हो गया है। देशभर में भाजपा कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान स्वच्छता का अभियान भी चलाया जा रहा है। यह पहला अवसर नहीं है, जबकि पीएम मोदी ने अवसरों को जनअभियान का रूप दिया है। इससे पहले भी कई अवसर ऐसे आए, जब उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए अभियानों को जन-जन से जोड़ा। अभी तक कई प्रधानमंत्री हुए, लेकिन जन्मदिन हो या अन्य अवसर ऐसी मिसाल पेश नहीं की। चाहे स्वच्छता अभियान हो या पीएम आवास या फिर टीकाकरण का अभियान या शौचालय बनाने का अभियान.. प्रधानमंत्री मोदी ने हर अवसर को ऐसे ही जनआंदोलन का रूप दिया। अभी तक किसी नेता के जन्मदिन पर भव्य आयोजन ही होते आए हैं, लेकिन अब यह चलन बदल गया है और ऐसे अवसरों को जनता की सेवा का रूप दिया जा रहा है।
2014 से ही मनाया जा रहा सेवा दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभाली। तब से लेकर अब तक उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा की ओर से एक सप्ताह तक देशभर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। हालांकि इस बार इसे 20 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
आजादी का अमृत महोत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के जन्मदिवस से लेकर पुण्यतिथि तक विविध आयोजन कर इसे जन-जन से जोड़ा है। इसी तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर भी कल्याणकारी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इस बार स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान देशभर में ऐसे जननायकों को याद किया जा रहा है, जिन्हें कालांतर में भुला दिया गया, उनके योगदान को विस्मृत कर दिया गया। जबलपुर में अमर शहीद बलिदानी राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस का आयोजन भी इसी क्रम में हो रहा है। प्रदेश सरकार भी पूरे महीने भर तक अमर बलिदानियों की याद में भगवान बिरसा मुंडा का गौरव दिवस मनाएगी।
टीकाकरण का बड़ा अभियान
भारत में कोरोना को मात देने के लिए विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक पूरे देश में 74.57 करोड़ की आबादी को पहला या दूसरा डोज लग चुका है। इससे पहले भी टीकाकरण के लिए देशभर में महाअभियान चलाया गया। प्रदेश में ही अब तक 58.62 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है।
आपदा को भुलाकर अवसर में बदला
देश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर आ चुकी है। केंद्र सरकार का प्रयास है कि टीकाकरण कर तीसरी लहर को रोका जाए। इसके लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। कोशिश यह है कि देश को कोरानामुक्त कराया जाए। हालांकि कोरोना और महंगाई ने देश की कमर तोड़ी है। लेकिन फिर भी केंद्र सरकार कोरोना से निपटने के लिए तत्पर नजर आ रही है। आपदा को पीछे छोड़ पीएम मोदी के नेतृत्व में इसे अवसर में तब्दील करने का प्रयास किया जा रहा है। भले ही देश में कोरोना की बड़ी आपदा ने आक्रोश बढ़ाया हो, महंगाई ने जीना दूभर किया हो, लेकिन भाजपा का प्रयास है कि ऐसे ही जनआंदोलनों से देश की जनता को यह जताने का प्रयास किया जाए कि सरकार उनके साथ है। कोरोना काल में गरीबों को नि:शुल्क अनाज देना हो या अन्य कल्याणकारी योजनाएं, सरकार अपनी ओर से गरीबों के कल्याण में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती। ऐसे में जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना जरूरी है। पीएम मोदी को 71वें जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां और यह उम्मीद भी कि उनके नेतृत्व में देश प्रगतिपथ पर आगे बढ़े और विश्व में देश का गौरव स्थापित हो सके।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • छग में राहुल को राष्ट्रपुत्र बताने पर सियासी बवाल, अब BJP ने भेज दी ये लिस्ट..!
  • आ गए गुरू : खेल, राजनीति और छोटे पर्दे पर छाने वाले सिद्धू छाएंगे या गर्दिश में रहेंगे सितारे
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share