Homeमध्यप्रदेशचोरी और सीनाजोरी.. महंगे दाम पर बेच रहे शराब, विरोध किया तो...

चोरी और सीनाजोरी.. महंगे दाम पर बेच रहे शराब, विरोध किया तो कूट दिया..!

जबलपुर। अप्रैल माह में सरकार ने शराब के दाम कम किए थे। कुछ दिन तक तो शराब दुकानदारों ने कम रेट पर शराब बेची, लेकिन फिर लालच बढ़ा तो अपनी तरफ से दाम बढ़ा दिए, ताकि ठेकेदारों की तिजौरी भर सके। ऐसे में अगर कोई इनका विरोध करे तो फिर उसकी कुटाई पक्की है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियोचरगवां क्षेत्र के बिजौरी शराब दुकान का है। बिजौरी देशी शराब दुकान में उस समय गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया जब दुकान के बाहर जमकर लात घूसे चलने लगे। शराब दुकान में एक आदिवासी के साथ शराब माफियाओं द्वारा मारपीट की गई थी। इसी बात को लेकर जब आदिवासी युवक के परिजन मारपीट के संबंध में शराब दुकान पहुँचे तो दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान जमकर मारपीट हो गई।
किसकी इजाजत से हो रही वसूली
बताया जा रहा है कि विवाद शराब माफिया द्वारा मनमाने रेट में शराब बेचने का है। इसी बात को लेकर देशी शराब दुकान बिजौरी में 60 रुपए की शराब 80 रुपए में बेचने पर जमकर बवाल हो गया। शराब खरीदने पहुंचे युवक ने नियम कायदे का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही, तो शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी बिफर गए। दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद दुकान कर्मचारियों ने युवक को प्लास्टिक के पाइप से जमकर पीटा। जहां घटना के बाद पीडि़त आदिवासी युवक के परिजन भी शराब दुकान पहुंचे, जिनकी भी दुकान कर्मियों के साथ झड़प हुई।
20 रूपए ज्यादा लिए और पीछे ले जाकर पीटा
आदिवासी मुलायम ठाकुर का कहना है की वह पास के गांव बिजौरी स्थित देशी शराब दुकान शराव लेने गया था। जहां उसने काउंटर के उस तरफ खड़े कर्मचारी से प्लेन का पऊआ मांगा और उसके एवज में 60 रुपए थमा दिए। कर्मचारी ने 20 रुपए और मांगे तो उसने इतनी ही कीमत बताते हुए कहा कि जमाने में 60 का मिलता है, आप 80 का क्यों दे रहे हो। इसी बीच शराब दुकान से एक कर्मचारी निकलकर बाहर आया और कहने लगा कि चलो 60 का पीछे मिलता है।चरगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तत्थ सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments