Homeताजा ख़बरबाइक ब्रिज में खड़ा कर युवक ने लगाया क्षिप्रा नदी में छलांग,...

बाइक ब्रिज में खड़ा कर युवक ने लगाया क्षिप्रा नदी में छलांग, दो महीने पहले हुआ था तलाक

मध्यप्रदेश के उज्जैन से मंगलवार कि शाम एक युवक ने क्षिप्रा नदी के किनारे अपनी बाइक खड़ी किया इसके बाद छलांग लगा दी। इस बात कि सूचना लगते ही पुलिस मौके में पहुंची और युवक कि तलाश जारी कर दी काफी मशक्कत के पश्चात पुलिस ने युवक के शव ढूंढ निकला इसके बाद शव का मर्ग कायम करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा जा रहा है कि युवक का दो महीने पहले ही तलाक हुआ था। 

यह है पूरा मामला 

नानाखेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर क्षिप्रा नदी में बने ब्रिज से छलांग लगा दी इसके बाद पुलिस मौके में पहुची और शव के तलाश में लग गई। पुलिस को घटना स्थल से युवक कि बाइक बरमद हुई है इसी के आधार पर पुलिस ने युवक कि पहचान कि हुई है मृतक कि पहचान ब्रजेश पिता श्यामसुंदर पांडे (44) निवासी जिनेन्द्र विहार सेठीनगर के रूप में हुई। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है  

पुलिस कि जांच से पता चला है कि ब्रजेश आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ था और घर से भोपाल मीटिंग में जाने का कहकर निकला था। ब्रजेश तीन बच्चों का पिता था। दो माह पहले ही उसका पत्नी से तलाक हुआ था।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments