Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest NewsTihar Jail news : तिहाड़ के कैदी ने कॉमन टॉयलेट एरिया में...

Tihar Jail news : तिहाड़ के कैदी ने कॉमन टॉयलेट एरिया में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Tihar Jail news :- दिल्ली की सबसे मजबूत जेलों में शामिल तिहाड़ में एक कैदी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने से सभी अधिकारी सख्ते में आ गए। पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर अपने कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हालांकि कैदी के आत्महत्या की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। । मृतक कैदी की पहचान जावेद उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 22 मई को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश -2 (एफटीसी) दक्षिण ने जावेद को लूट, लुटपाट के दौरान खतरनाक हथियार रखने सहित दो अन्य मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद उसे सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 8/9 में रखा गया था जहा जहा उसने सोमवार की शाम के करीब पाँच बजे कॉमन टॉयलेट एरिया में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या की खबर मृतक कैदी के परिवार जनों को दे दी गई है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments