चंडी मेला देखने आया था युवक, जूते की लेस से गला घोंटकर की हत्या, आंख निकालने की आशंका
जबलपुर। मझौली थाना अंतर्गत ढिरहा उमरिया गांव में बुधवार शाम लापता युवक का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के गले में उसके जूते के बंध बंधे थे। आशंका जताई जा रही है कि युवक का गला घोट कर हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया हो। युवक का शव मिलने की खबर लगते ही मझौली थाने की पुलिस के साथ सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
बुढेंली निवासी अनिल बर्मन (19) सिलहटी ग्राम में चंडी मेला देखने सोमवार को आया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। अनिल के पिता राजू बर्मन ने मंगलवार को मझौली थाने में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन अनिल को लगातार क्षेत्र में ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा।
चाचा ने देखा भतीजे का खेत पर पड़ा शव
मृतक अनिल की लगातार खोजबीन के दौरान उसके चाचा मिलन बर्मन बुधवार शाम ढिरहा उमरिया गांव पहुंचे। जहां बैजनाथ विश्वकर्मा के खेत के बाजू में झाडिय़ों के पास अनिल मृत हालत में मिला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मझौली थाना और इंद्राना पुलिस चौकी को दी। अनिल मृत हालत में पड़ा था और उसके जूते के दोनों लेस गले में बहुत टाइट बंधे थे जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अनिल के जूते से लेस निकालकर गला घोंटा गया है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल के आसपास के जांच के लिए नमूने लिए।