जबलपुर। मध्यप्रदेश में भले ही पंचायत चुनाव निरस्त हो गए हों, लेकिन इस पर राजनीति का पारा चढ़ते जा रहा है। पंचायत चुनाव निरस्त होने पर भाजपा और कांग्रेस ठीकरा एक दूसरे पर फोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जबलपुर पहुंचे शिवराज सरकार के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते कहा कि ओबीसी वर्ग के साथ कांग्रेस ने अन्याय करने का काम किया है। कांग्रेस चुनाव लडऩे की स्थिति में नहीं थी। इसलिए कांग्रेस नहीं चाहती थी कि चुनाव हों।
कांग्रेस की दोहरी नीति समझ गई जनता
उन्होंने कहा कि चुनाव रुकवाने के लिए कांग्रेस ने हाईकोर्ट में चुनौती देने का काम किया था। हाईकोर्ट से झटका लगा कांग्रेस नरेता सुप्रीम कोर्ट चले गए। जब सुप्रीम कोर्ट ने मना किया तो वापस हाईकोर्ट आ गए और निराशा हाथ लगी तो फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। लेकिन इस मामले में जैसे ही कांग्रेस नेताओं के पुतले जलने लगे, जनता कांग्रेस की दोहरी नीति समझने लगी।
मिलकर लिया निर्णय
मंत्री सखलेचा ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस को पंचायत चुनाव रद्द करने का फैसला सरकार के साथ मिलकर लेना पड़ा है, क्योंकि सरकार चाहती है कि ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ पंचायत चुनाव हों। इसलिए पिछड़ा वर्ग के चुनाव से बाहर होने पर सरकार को चुनाव रोकना पड़ा है। हालांकि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है। भले ही पंचायत चुनाव टल गई हों, लेकिन जल्द ही पंचायत चुनाव का हल निकलेगा।
जैसी करनी, वैसी भरनी
रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने पर ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि सभी लोगों को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए। अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। संतुलित शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि कोई अमर्यादिय व्यवहार करता है तो फिर भारतीय संस्कृति का अंग है कि जो गलती करेगा तो वह भुगतेगा जरूर।
पंचायत चुनाव निरस्त होने पर चढ़ा सियासी पारा, सखलेचा ने कांग्रेस को घेरा
RELATED ARTICLES